Affiliate Marketing se Paise Kaise kamaye: दिल से अगर आप ठान लिए हो की ऑनलाइन पैसे कमाना है, और वो भी Affiliate Marketing से तो, यहाँ आपको मैं ऐसे Affiliate Marketing Programs के बारे में रूबरू कराऊँगा जिसपर आप काम करके पहले महीने से Online Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है। इस Affiliate Marketing Course में आपको बताऊंगा की आप कैसे 80% Commission Affiliate Marketing Company से Profit कमाए।

“I will not suggest you do affiliate marketing on Amazon and Flipkart products because there is already a lot of competition on their products”

Affiliate Marketing Kya Hain? | What is Affiliate Marketing

वैसे तो आपको पता ही होगा मोटी-मोटा तौर पर की एफिलिएट मार्केटिंग होता क्या है? आपकी जानकारी के लिए हम बता दें एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा प्रोग्राम होता है। जिसमे किसी कंपनी के द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट को हम एक सेलर की तरह ऑनलाइन बेचते हैं, जिसके बाद हमें उस प्रोडक्ट के बिक जाने के बाद कंपनी के द्वारा तय किया गया कमीशन हम सेलर को प्राप्त होता है जो एफिलिएट मार्केटिंग से हमें कमाई होती है? यह कमीशन लगभग प्रोडक्ट के दाम से 85% तब कमीशन आप को प्राप्त हो सकता है।

हम आपको ऐसे Affiliate Marketing Platforms के बारे में बताएंगे जिसमें आपको 70% से लेकर 85% तक कमीशन प्राप्त होगा जैसा कि आपको यह भी पता होगा कि अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसे वेबसाइट से Affiliate Marketing करने पर इसमें कमीशन तीन परसेंट से लेकर 30% तक मिलता है।

लेकिन दुनिया भर में ऐसे-ऐसे एफिलिएट मार्केटिंग के प्रोग्राम है, जिनके प्रोडक्ट्स आफ बेचकर करोड़ों में कमाई कर सकते हैं और यदि आप हर रोज एक प्रोडक्ट सेल कर देते हैं तो भी आप की 1 दिन की कमाई $100 से अधिक हो सकती है तो आइए जानते हैं असलियत मार्केटिंग हाई कमीशन पर कैसे शुरू करें और जीरो इन्वेस्टमेंट से Affiliate Marketing कैसे स्टार्ट करें?

Affiliate Marketing Kaise Start Kare? | Affiliate Marketing Se Paise kaise Kamaye

Affiliate Marketing स्टार्ट करने से पहले आपको सबसे पहले यह तय करना है, How to start affiliate marketing with no money step-by-step कि यहां पर आपको काम जमकर करना है, और मन लगाकर क्योंकि, एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा प्रोग्राम है, जो लॉन्ग टर्म के लिए आपको बहुत ही ज्यादा कमाई करके देगा। जितना आप सोच भी नहीं सकते।

एफिलिएट मार्केटिंग दुनिया के बड़े-बड़े इनफ्लुएंसर, डिजिटल मार्केटर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी करते हैं, जिनसे उनकी तगड़ी कमाई होती है, इसीलिए आपको एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने से पहले इन सभी बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

  • सही एफिलिएट प्रोडक्ट का चयन
  • प्रोडक्ट के बारे में जानकारी

यदि ये 2 चीज है तो आप Affiliate Marketing Start कर सकते है।

Affiliate Marketing के लिए क्या आवश्यक है

1- एफिलिएट मार्केटिंग स्टार्ट करने के लिए आपके पास उस प्रोडक्ट के बारे में नॉलेज होना चाहिए। जिस प्रोडक्ट को आप एफिलिएट करके बेचना चाहते हैं जिससे कि यूजर उस प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से जान सकेगा और समझ सकेगा।

2- एफिलिएट मार्केटिंग स्टार्ट करने के लिए आपके पास सोशल मीडिया पर ट्रैफिक होना चाहिए और यदि आपके पास सोशल मीडिया पर ट्रैफिक नहीं है तो आप नया स्टार्ट भी कर सकते हैं आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर Affiliate Marketing को नेक्स्ट लेवल तक ले जा सकते हैं जहां आपको मोटी कमाई होगी और लोग ऐसे ही करते हैं।

तो आइए जानते हैं एफिलिएट मार्केटिंग स्टार्ट करने के लिए कौन कौन से प्लेटफार्म का यूज करना चाहिए।

Affiliate Marketing Ke liye Best Platform?

Affiliate Marketing स्टार्ट करने के लिए हम आपको यहां पर सबसे बेहतरीन प्लेटफार्म के बारे में बताएंगे जहां आप अपनी एक मार्केटिंग स्टार्ट कर सकते हैं, वह भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के यहां हम आपको Free और Paid दोनों ही तरीके बताएंगे जिससे आप एफिलिएट मार्केटिंग में एक सफल सेलर बन सके।

Top Best Affiliate Marketing Platforms

PlatformFees
FacebookFree/Paid
YouTubeFree
Website/BlogsPaid
QuoraFree
ThreatsFree
InstagramPaid/Free
ThreadsPaid/Free

इन सभी प्लेटफार्म पर आप आसानी से अपना एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। इन्हीं सभी प्लेटफार्म पर दुनिया भर के लोग एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं, कुछ लोग फ्री में करते हैं और कुछ लोग पैसे इन्वेस्टमेंट करके करते हैं। हम दोनों ही ऑप्शन के बारे में यहां समझेंगे कि फ्री वाला मेथड सही है या इन्वेस्टमेंट वाला मेथड चाहिए।

1. Facebook Par Affiliate Marketing Kaise Start Kare

आज के समय में फेसबुक सोशल मीडिया के लिस्ट में नंबर वन पर आता है, जहां पर करोड़ों लोग हमेशा लाइव रहते हैं। ऐसे में फेसबुक पर Affiliate Marketing करना बड़ा ही मजेदार होता है यहां पर सेलिंग खूब होती है।

इसके लिए आपको फेसबुक पर एक पेज बनाना होता है, और उस पेज का नाम अपने प्रोडक्ट से रिलेटेड रखना होता है इस पेज पर आप उस प्रोडक्ट का रिव्यू करें उसके फायदे बताएं जिससे कि ऑडियंस कन्वेंस हो और उसे इस प्रोडक्ट को खरीदने को कहें इस तरह के पोस्ट आप फेसबुक पर भी कर सकते हैं, और Affiliate Marketing कर सकते हैं।

2. YouTube Channel Se Affiliate Marketing Kaise Kare?

यूट्यूब पर एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें आज के समय में यूट्यूब सबसे फेमस सोशल मीडिया है और इस पर लाखों लोग एफिलिएट मार्केटिंग कर रहे हैं और मोटे पैसे भी बना रहे हैं। ऐसे में आप एक युटुब चैनल बनाकर जिस नीच में आपकी रूचि हो उस से रिलेटेड एक चैनल बनाएं वीडियो अपलोड करें।

उसमें उस प्रोडक्ट के बारे में बताएं उसके फायदे बताएं और अपने ऑडियंस को कन्वेंस करें उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए और डिस्क्रिप्शन बॉक्स में अपना एफिलिएट लिंक दे दे, जिसकी मदद से आपका यूजर इस प्रोडक्ट को खरीदेगा और आपको कमीशन प्राप्त होगा।

3. Website Se Affiliate Marketing Kaise Kare?

Website एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए ब्लॉग या वेबसाइट क्या आप एफिलिएट मार्केटिंग फ्री में नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है, और यहां पर आप कॉपी पेस्ट भी नहीं कर सकते हैं। यहां आपको ट्रैफिक की पूरी जरूरत होती है यदि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं है तो आपका प्रोडक्ट सेल नहीं हो पाएगा इसके लिए या तो आपको एडवर्टाइजमेंट करना पड़ेगा या इसका प्रमोशन करना पड़ेगा जो बिल्कुल Paid है।

लेकिन आपको वेबसाइट से दो बेनिफिट होते हैं आप अपने वेबसाइट से भी अर्निंग करते हैं और एफिलिएट मार्केटिंग प्रोडक्ट से भी प्रॉफिट जनरेट कर सकते हैं वेबसाइट में लेकिन यह पूरी तरह Paid Method होता है।

4. Quora Se Affiliate Marketing Kaise kare?

Quora एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप अपना प्रोफाइल बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं यहां पर प्लेट मार्केटिंग करना अन्य सभी जगहों से काफी आसान होता है, क्योंकि इस प्लेटफार्म पर लोग अपने क्वेश्चन पूछते हैं जिसका आप सिंपल जवाब देकर और अपना प्रोडक्ट का लिंक डालकर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं,

Quora Se Affiliate Marketing करना बहुत ही आसान होता है, यहां पर भी आप अपने पेज बना सकते हैं और तरह तरह के पोस्ट लिख सकते हैं जो कि ट्रेंडिंग में चल रहे होते हैं और लोगों के क्वेश्चन का आंसर करके आप अपने एप्लीकेट लिंक को उसमें डाल सकते हैं और आप यहां से अपनी एफिलिएट मार्केटिंग की जर्नी सेट कर सकते हैं।

5. Pinterest Se Affiliate Marketing Kaise Kare?

Pinterest एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो खासकर इंडिया के बाहर सबसे ज्यादा यह सोशल मीडिया फेमस है, और जहां से सेल बहुत ही ज्यादा आता है और महंगे महंगे प्रोडक्ट भी बिकते हैं यहां पर Printerest एफिलिएट मार्केटिंग करने वाले लोग सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं.

यहां पर भी आप सिंपल अपना प्रोफाइल बनाकर जिस भी प्रोडक्ट का Affiliate Marketing करना चाहते हैं उस से रिलेटेड एक पोस्टर बना सकते हैं और उसमें उस प्रोडक्ट का बेनिफिट लिख सकते हैं और डिस्क्रिप्शन में अपना Affiliate एक लिंक डाल के उस प्रोडक्ट को बेच सकते हैं ध्यान रखें Printerest इंडिया में लोग कम इस्तेमाल करते हैं यह बाहर के देशों में सबसे अधिक उसे होने वाला सोशल मीडिया है और यहां पर एफिलिएट मार्केटिंग खूब दबा कर होती है।

6. Instagram Se Affiliate Marketing Kaise Kare?

Instagram पर भी आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं यार आपको अपने प्रोडक्ट्स के बारे में रील्स बनाने होंगे और अपने यूजर्स को उस प्रोडक्ट के बारे में नॉलेज देना होगा और उसके बेनिफिट्स बताने होंगे और अपने यूजर्स को कन्वेंस कर लेना है कि इस प्रोडक्ट को वह खरीदें और अपने बायो में उस प्रोडक्ट का लिंक डाल देना है जिसकी मदद से यूजर्स इस प्रोडक्ट को खरीदेगा और आपको उस प्रोडक्ट की Affiliate Commision प्राप्त होगी।

7. Threads Se Affiliate Marketing Kaise Kare?

Threads इंस्टाग्राम के जैसे ही अभी एप्लीकेशन है जो बिल्कुल अभी नया है क्या प्रिंस बनाकर पोस्ट लिखकर अपना #AffiliateMarketing स्टार्ट कर सकते हैं क्योंकि यह एक नया प्लेटफार्म है, जहां पर आप जल्दी से आप अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं जिससे आप की Threads Affiliate Marketing की जर्नी जल्दी से आगे बढ़ेगी और आपको ज्यादा प्रॉफिट होगा।

यहां तक तो आपने समझा कि Affiliate Marketing हमें किस प्लेटफार्म की मदद से करना चाहिए और यह प्लेटफार्म आप सब जान चुके हैं। अब हम जानते हैं कौन से प्रोग्राम हमको चयन करना चाहिए जिसमें हमें सबसे अधिक एफिलिएट कमीशन मिलता है।

Read Also: SIP में ₹100 से निवेश कर आप भी बन जाएंगे करोड़पति

Top Best And High Commission Paying Affiliate Rrograms Company’s

यहां हम आपको इस टेबल में उन सभी कंपनी के बारे में बताएंगे जिनके प्रोडक्ट्स का आप आप एफिलिएट मार्केटिंग कर हाई कमीशन कमा सकते है।

Company’sCommissionCountry’s
Amazon0.2% to 30%All Country
Flipkart3% to 30%India
Web Hosting30% to 65%All Country
Software30% to 65%All Country
Web Tools30% to 65%All Country
DigiStore2465% to 90%US, Canada. (More)
Shopify65% to 80%US, Canada. (More)
ClickBank65% to 90%US, Canada. (More)
HubSpot30%All Country
ShareASale65% to 80%US, Canada. (More)
CJ Affiliate65% to 88%All Country

Affiliate Marketing Ke liye Best Categories

#एफिलिएटमार्केटिंग करने के लिए आप कई अलग-अलग नीच का चयन कर सकते हैं आपको एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए मार्केट में हजारों प्रकार के प्रोडक्ट मिलेंगे तो यहां हम इस टेबल में आपको बताएंगे कि कौन से नीच में आपको कितने कमीशन मिलते हैं और आपके लिए किस कैटेगरी में सबसे ज्यादा कमीशन मिलेगा जिसकी मदद से आप आसानी से यह चयन कर सकते हैं कि आप किस कैटेगरी के में Affiliate मार्केटिंग शुरू करें

CategoriesCommission
Tech and Gadgets1 to 3%
Beauty Products5 to 10%
Health5 to 85%
Pet Products30 to 65%
Computers5 to 10%
Mobile App and PC Software30 to 65%
Web Tools30 to 60%
Web Hosting30 to 60%
Online Course30 to 70%
Technology88%
Televisions | Mobile Accessories 4%
Furniture | Outdoors9 to 15%

तो अब आपको इस टेबल में पूरे अच्छे से समझ में आ गया होगा कि आप किस कैटेगरी में एफिलिएट मार्केटिंग से अधिक कमीशन बना सकते हैं और अपना एफिलिएट मार्केटिंग का नया जर्नी स्टार्ट कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए? और एफिलिएट मार्केटिंग कैसे स्टार्ट करें? एफिलिएट मार्केटिंग में सबसे ज्यादा कमीशन किस कैटेगरी में मिलता है? एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें? और एफिलिएट मार्केटिंग किस प्लेटफार्म से स्टार्ट करें? एफिलिएट मार्केटिंग की कौन-कौन सी कंपनी होती है? कितना कमीशन देती हैं इन सभी टॉपिक्स को हमने कवर किया है। यदि आपको एफिलिएट मार्केटिंग स्टार्ट करने में कोई और डाउट है तो आप हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताइएगा।

अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न:

क्या एफिलिएट मार्केटिंग के लिए पैसा पैसा लगता है?

नही, आप एफिलिएट मार्केटिंग बिकुल फ्री में स्टार्ट कर सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा महीने का कमाया जा सकता है?

अनलिमिटेड जी है आप एफिलिएट मार्केटिंग से जितना चाहे उतना पैसे कमा सकते है, इसका कोई सीमा नही है।

Affiliate Marketing Free me kaise Start kare?

Affiliate Marketing आप किसी मे e-commerce website से स्टार्ट कर उनके प्रोडक्ट को सेल कर कमीसन काम सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *