Air Hostess Ki Taiyari Kaise Kare Hindi: स्वागत है आप का इस लेख में जिसका विषय है? एयर हॉस्टेस कैसे बने? एयर होस्टेस की तैयारी कैसे किया जाता है? 12th पास लड़किया एयरहोस्टेस कैसे बनें? Air Hostess Ki taiyari kaise karen Step by Step Guide in Hindi. यहाँ आपको एयरहोस्टेस कैसे बने इसकी सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी How to Preparation for Cabin Crew after 12th Pass.

Air Hostess Ki Taiyari Kaise Kare Hindi

एयर होस्टेस जॉब्स करने के साथ-साथ पूरी दुनिया में घूमने का भी और तरह-तरह के लोगों से कम्युनिकेशन बनाने का उनके साथ अपने अनुभव शेयर करने का हर दिन नए लोगों से मुलाकात करने का आपको अवसर मिलता है, और एक अच्छी सैलरी के साथ यह जॉब्स करने का मौका मिलता है।

यदि आप ऐसा ही जॉब की तलाश कर रहे हैं तो एयर होस्टेस की जॉब आपके लिए सबसे बेस्ट है तो आईए जानते हैं एयर होस्टेस बनने के लिए तैयारी कैसे करें? Air Hostess Banne ke liye kya karna Padta hai? एयर होस्टेस बनने के लिए यह महत्वपूर्ण योग्यता होनी चाहिए।

एयर होस्टेस बनने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स:

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से साइंस स्ट्रीम में 12th पास करें 45% अंको से।
  • अगर आप International Air Hostess के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
  • 12वीं पास करने या ग्रेजुएट पास कर लेने के बाद आप किसी भी मान्यता प्राप्त केबिन क्रूड ट्रेनिंग संस्था से एयर होस्टेस बनने की ट्रेनिंग कोर्स करें।
  • आप एयर होस्टेस बनने के लिए जन सेवा केंद्र पर काम भी कर सकते हैं जिससे आपकी कम्युनिकेशन स्किल बेहतर हो जाएगा और आपको इससे एयर होस्टेस के जॉब में छूट भी मिलेगी।
  • एयर होस्टेस की जॉब के लिए किसी भी प्रकार के टेक्निकल कोर्स Certificate, Diploma, PG Diploma भी कर सकते हैं।
  • आपकी पब्लिक कम्युनिकेशन अच्छी होनी चाहिए जिसमें आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं का पूरा नॉलेज होना चाहिए।
  • Air hostess की ट्रेनिंग में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है इसके बाद आपके मनपसंद ट्रेनिंग सेंटर दिया जाएगा और आप वहां से इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं।
  • यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए परीक्षा 3 चरणों में होती है, इसमें आपको क्वालीफाई करना होता है.

Air Hostess kaise bane, योग्यता क्या होनी चाहिए, Cabin Crew Eligibility

एयर होस्टेस बनने के लिए आपके पास यह सभी योग्यताएं होनी अनिवार्य है जो हम इस नीचे टेबल में दे रहे हैं।

Education Qualification12th Pass or Graduation
Age Limit18 to 26 Years
Height Male163 cm
Height Female157 cm
PassportReady
Marries StatusBe Unmarried
Eyes HealthHave Perfect Eyesight
HealthMaintain Good Health
LanguageKnowledge of Hindi, English and Some Foreign Language.

Air Hostess Ke Liye Subject and Syllabus

एयर होस्टेस के कोर्स में इन सभी सब्जेक्ट को आपको स्टडी करना होता है आपको इन सभी सब्जेक्ट में डीप नॉलेज होनी चाहिए इसके बाद आपको इसका एग्जाम भी देना होता है।

  • Aircraft Familiarization
  • Food and Catering Services
  • Flight Evaluation
  • First Aid
  • Leadership and inter- Department Coordination
  • Emergency Situation Handling
  • Airport Familiarization
  • Communication Skills
  • Technical Training ( Safety Procedures, Basic Aircraft Function)
  • Personality Development
  • Passenger Handling
  • Grooming and Presentation

Air Hostess Banne ke liye Courses

air hostess ki taiyari kaise kare

एयर होस्टेस बनने के लिए आपको इनमें से किसी एक कोर्स को करना होता है या फिर आप इसमें मल्टीपल कोर्स भी कर सकते हैं जैसा आपका एयर होस्टेस बनने का रिटायरमेंट होगा उसे प्रकार का आप इनमें से कोई भी कोर्स कर सकते हैं जिससे आप एक सफल एयर होस्टेस बन सकते हैं।

CourseLevelDuration of course
Airhostess/ Flight PursuerCertificate/DiplomaDuration of course
International Airlines and Travel ManagementDiploma8 Month
Aviation Hospitality and Travel ManagementDiploma4 to 6 Month
Air Ticketing and TourismCertificate/Diploma10 Month
Certificate in Aviation Security and SafetyCertificate6 Month
Airport Ground ManagementCertificate/Diploma5 Days
Diploma in Ground Staff and Cabin Crew TrainingDiploma6- 12 Month
Air Hostess DiplomaDiploma6- 12 Month
Air Cargo Practices and DocumentationCertificate/Diploma12 Month
Hospitality, Travel, and Customer ServiceCertificate/Diploma12 Month
Professional Ground Staff ServiceCertificate12 Month
Airport Ground Staff Training with on Job TrainingCertificate/Diploma12 Month
PG Diploma in Aviation and Hospitality ServicePostgraduate Diploma7 Month
PG Diploma in Airport Ground ServicePostgraduate Diploma3 Month
PG Diploma in Aviation, Hospitality, Travel, and Customer ServicePostgraduate Diploma12 Month
BBA in AviationBachelor’s Degree24 Month
MBA In Aviation ManagementMaster’s Degree24 Month

Also Read:

Air Hostess बनने का कोर्स कितने दिन का होता है?

एयर होस्टेस बनने के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्सेज हैं जो हमने ऊपर आपको टेबल में दे रखा है एयर होस्टेस के कोर्स में कम से कम 3 महीने से लेकर 24 महीने का कोर्स होता है जो अलग-अलग कोर्स पर डिपेंड करता है।

एयर होस्टेस का सैलरी कितना होता है?

एयर होस्टेस की जब में 25000 से 35000 रुपए तक के बेसिक सैलरी से स्टार्ट होता है? जो इंटरनेशनल एयर होस्टेस की जॉब में सैलरी 50000 से 75000 तक और प्राइवेट जेट एयर होस्टेस की सैलरी 1.5 लाख से ₹3 लाख तक होती है जो घरेलू विमान के लिए होता है।

Air Hostess की परीक्षा कैसे होती है?

Air Hostess की परीक्षा मुख्यतः 3 चरणों मे पूरी की जाती है।

  1. Entrance exam
  2. Group Communication Inteview
  3. Trening

इन सभी परीक्षाओं और ट्रेनिंग को कंप्लीट कर लेने के बाद आप एयर होस्टेस बनने के लिए तैयार हो जाएंगे अब आपको एयर होस्टेस की वैकेंसी निकलने पर आवेदन करना है और परीक्षा देकर एयर होस्टेस बन सकते हैं।

Air Hostess बनने के लिए 12th में कौन सा विषय पढ़े

अक्सर लोग ट्वेल्थ के बाद एयर होस्टेस की जॉब करना चाहते हैं तो उनका सवाल होता है, ट्वेल्थ के बाद एयर होस्टेस कैसे बने? ट्वेल्थ में कौन सा विषय पढ़े एयर होस्टेस बनने के लिए?

एयर होस्टेस बनने के लिए आपको 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं में फिजिक्स केमिस्ट्री मैथमेटिक्स इन तीनों सब्जेक्ट को लेकर पढ़ना होता है और कम से कम 45% अंकों के साथ पास आउट होना होता है इसके बाद ही आप एयर होस्टेस की ट्रेनिंग में एडमिशन ले सकते हैं इसके बाद आप एक सफल एयर होस्टेस बन सकते हैं।

Air Hostess ki taiyari kaise karen in hindi watch this video

Conclusion:

इस लेख में हमने एयर होस्टेस बनने की सभी महत्वपूर्ण बिंदु को विस्तृत रूप बताया है जिन सभी प्वाइंट्स को फॉलो कर आप एयर होस्टेस की तैयारी कर सकते हैं।

इस लेख में आपको एयर होस्टेस कैसे बना है? एयर होस्टेस बनने के लिए क्या करना पड़ता है? एयर होस्टेस के लिए कौन सी पढ़ाई होती है? कौन सा सिलेबस होता है? एयर होस्टेस की परीक्षा कैसे होती है? ट्रेनिंग कैसी होती है? एयर होस्टेस की उम्र कितनी होनी चाहिए? सभी महत्वपूर्ण पॉइंट्स के बारे में डिस्कस किया है? जिसको आप अच्छे से पढ़ कर समझ सकते हैं? और आप एयर होस्टेस की सफल तैयारी कर सकते हैं।

आपके लिए जरूरी लिंक

Frequently Asked Question:

Air Hostess बनाने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

18 से 26 साल तक।

Air Hostess की सैलरी कितनी होती है?

Air Hostess की सैलरी 25 से 35 हजार पर सुरु होती है तो अलग अलग क्वालिफिकेशन के हिसाब से 1 लाख महीने की भी होती है।

एयर होस्टेस बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

12th में फिजिक्स केमेस्ट्री मैथमेटिक्स विषय से (PCM) 45% नंबर से पास होना चाहिए।

Air Hostess कोर्स की फ़ीस कितनी होती है?

एयरहोस्टेस की कोर्सेज़ कई श्रेणी के होते है, जिसका सलाना फ़ीस 80 हज़ार से 1.5 लाख तक हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *