Biodata Kaise Likhe: अपना बॉयोडाटा आज के समय मे सभी युवाओं को इसकी काफी जरूरत पड़ती है, इसी लिए आज का इस लेख का विषय है, Apna Biodata kaise Banaye? Mobile Se Biodata Kaise Banaye? Biodata kaise likhe in English?
इस मॉर्डन समय मे हर व्यक्ति को उसके बॉयोडाटा की मांग की जाती है, जॉब्स के लिए कंपनियों में , कॉलेज में एडमिशन के लिए, Interview के लिए बॉयोडाटा, स्वयं का बॉयोडाटा, आज सभी क्षेत्रों में बॉयोडाटा की जरूरत पड़ती है, लोग बॉयोडाटा बनवाने साइबर कैफे, जनसेवा केंद्र पर जाते है, उनका पैसा भी खर्च होता है, इसीलिए आपको अपना बॉयोडाटा खुद बनाने आना चाहिए।
Biodata kaise likhe, Apna Biodata kaise Banaye?
आज बायोडाटा लिखने के लिए लोग AI TOOLS का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन ए टूल्स आपको उसे तरह आपका बायोडाटा या रिज्यूम नहीं तैयार कर सकता है जैसे कि आप स्वयं अपना बायोडाटा लिख सकते हैं AI ह्यूमन बेस कंटेंट पर बनाया गया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर होता है।
जो आपके द्वारा दी गई जानकारी को ही इंटरनेट से कॉपी करके लिख देता है जो दिखने में बिल्कुल भी प्रोफेशनल नहीं होता है, और ना ही उसमें कोई क्रिएटिविटी दिखती है, इसलिए यदि आप स्वयं अपना बायोडाटा रिज्यूम तैयार करते हैं तो वह काफी अट्रैक्टिव होता है, तो आईए जानते हैं अपना बायोडाटा कैसे लिखें?
बायोडाटा बनाते समय इन पॉइंट स्कूल ध्यान में हमेशा रखें
बायोडाटा बनाते समय कुछ महत्वपूर्ण आप को ध्यान में रखना होता है।
- सबसे पहले आप अपने डाक्यूमेंट्स इकट्ठा कर ले।
- नीचे दिए गए इस टेबल में सभी पॉइंट को ध्यान पूर्वक देखें और इसे नोट कर दें।
- बायोडाटा लिखते समय यह ध्यान में रखें कि कोई भी चीज बढ़ा चढ़ाकर नहीं लिखना है और उसे लंबा चौड़ा नहीं बनाना है।
- बायोडाटा में लिखते समय सभी जानकारी को बिल्कुल सही लिखना चाहिए।
Heading | हेडिंग में आप क्लियर आपको करना है कि यह बायोडाटा आप किस लिए लिख रहे हैं। |
Personal Details | पर्सनल डिटेल में अपना नाम डेट ऑफ बर्थ ईमेल आईडी फोन नंबर एड्रेस इत्यादि लिखें। |
Objective or Summary (Optional) | आप अपने बारे में कोई भी समरी लिख सकते हैं जो ऑप्शनल है। |
Educational Background | अपनी एजुकेशनल बैकग्राउंड लेकर आपने किस वर्ष में कौन सा एजुकेशन प्राप्त किया है कौन से वर्ष में कौन सी डिग्री आपने ली है। |
Work Experience | वर्क एक्सपीरियंस में आपको यह लिखना होता है कि आपने कहां पर काम किया है इतने दिनों तक काम किया है किस कंपनी में काम किया है इन सारी डिटेल को डेट सहित लिखें। |
Skills | स्किल मेंस आपकी कुशलता के बारे में लिखना होता है आपको किस बारे में नॉलेज है इसकी जानकारी आपको यहां पर देनी होती है। |
Achievements and Awards | अपने अपने जॉब के दौरान कार्य दिवसों में क्या चीज अजीब किया है और यदि आपको अवार्ड भी मिले हैं तो उसके बारे में यहां पर लिखें। |
Hobbies and Interests (Optional) | आप वर्तमान समय में क्या कर रहे हैं और आपका किस काम में सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रहता है इसे आप यहां लिख सकते हैं जो की ऑप्शनल है। |
Formatting and Presentation | यदि आपने पहले से कहीं पर कम कर रखा है किसी कंपनी को ज्वाइन किया था तो आपका वहां पर प्रेजेंटेशन कैसा है उसके बारे में यहां पर लिखें। |

यह एक साधारण सा दिखने वाला अट्रैक्टिव बायोडाटा लिखने का तरीका है जिसमें किसी भी हायर इंस्टिट्यूट में इसको सबमिट करने पर पढ़ने वाले इंसान पर आप अपना प्रभाव दिखा सकते हैं।
अपना बायोडाटा किसी भी कंपनी या किसी भी हायर इंस्टिट्यूट मैं भेजने का मतलब की आप पढ़ने वाले उसे इंसान के सामने आप अपना प्रस्तुति किस प्रकार से लिखित में दे सकते हैं। और यह बायोडाटा आपका जितना प्रोफेशनल अट्रैक्टिव होगा आपका सिलेक्शन किसी भी संस्था में होने का चांस काफी हद तक बढ़ जाता है।
इसलिए बायोडाटा बनाते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि आप जो भी चीज लिखें सही लिखें और अट्रैक्टिव लिखें।
Also Read: Top 50+ All Candlestick Patterns PDF
Professional Biodata Kaise likhe in English
यदि आप देखने में खूबसूरत और प्रोफेशनल बायोडाटा अपना बनाना चाहते हैं, तो फिर आपको कैनवा या एडोब एक्सप्रेस जैसे वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा।
आज के समय में Canva और Adobe Express आप सभी के लिए बायोडाटा या किसी भी प्रकार के फोटो बनाने के लिए वह भी खूबसूरत बायोडाटा चाहे वह कैसा भी हो।
शादी के लिए बायोडाटा, स्कूल के लिए बायोडाटा नौकरी के लिए बायोडाटा, अस्पताल के लिए बायोडाटा, एडमिशन के लिए बायोडाटा, कंपनी में जॉब के लिए बॉयोडाटा, एप्लीकेशन के लिए डाटा बायोडाटा, चाहे किसी भी प्रकार का आपको बायोडाटा बनाना हो, लिखना हो आप यहां पर एक प्रोफेशनल और क्रिएटिविटी के साथ अपना बायोडाटा मोबाइल फोन से या फिर कंप्यूटर से भी बना सकते हैं जो नीचे मैंने उदाहरण दिया है।

बॉयोडाटा कैसे बनाये How to Write Biodata
एक प्रोफेशनल और अट्रैक्टिव बायोडाटा लिखने के लिए आप अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर में यह दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से अपना एक शानदार बायोडाटा लिख सकते हैं जो देखने में खूबसूरत और काफी अट्रैक्टिव होगा।
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में canva या adobe express वेबसाइट खोल लेना है।
- यहां पर आप सिंपल अपनी ईमेल आईडी से साइन अप कर लीजिए।
- अब Search के ऑप्शन पर क्लिक कर Biodata लिखकर सर्च करें आपके सामने विभिन्न प्रकार के बायोडाटा लिखने के लिए टेंप्लेट शो होने लगेंगे।
- उनमें से किसी एक को सेलेक्ट करें।
- अब इस टेंपलेट को सेलेक्ट हो जाने के बाद आप इसमें अपना क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं।
- जो भी डिटेल्स है आप उनको एडिट कर सकते हैं और अपनी सभी जानकारी को भर सकते हैं।
- इस तरह आप एक प्रोफेशनल बायोडाटा तैयार कर सकते हैं।
Conclusion: इस लेख में हमने आपको बताया है कि जैसे आप अपना बायोडाटा लिखें अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर से। आपको बायोडाटा बनाते समय किन पॉइंट को ध्यान में रखना चाहिए इन सभी चीजों को हमने आपको बताया है बायोडाटा बनाने में आपको फिर भी परेशानी हो रही हो तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं।
Frequently Asked Questions:
क्या मोबाइल से प्रोफेशनल बॉयोडाटा बनाया जा सकता है?
जी हा इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाई स्टेप बताया है को आप मोबाइल से बॉयोडाटा कैसे लिख सकते है।
जॉब के लिए बॉयोडाटा कैसे बनाये?
यदि आप किसी भी जॉब्स में अप्लाई के लिए अपना रिज्यूम लिख रहे है तो इसका हमने इस आर्टिकल में बताया है कि किन सभी पॉइंट्स को आपको ध्यान रखना चाहिए।