Data Scientist कैसे बने: Data Science Kay hai? | डेटा साइंटिस्ट बनने के लिए कितना फीस लगता है | Data Scientist RoadMap | Data Scientist Kaise Bane |डाटा साइंटिस्ट की सैलेरी कितनी होती है | Data Scientist kaise Bane in Hindi | डाटा साइंटिस्ट के लिए क्या एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या होना चाहिए | भारत में डाटा साइंटिस्ट कैसे बने | डेटा साइंटिस्ट बनने की पूरी जानकारी।

आज डाटा साइंटिस्ट की तो पूरी दुनिया में डाटा साइंटिस्ट की मांग की जा रही है, अलग-अलग सेक्टर में अलग-अलग डाटा साइंटिस्ट की मांग की जा रही है और आने वाले फ्यूचर में डाटा साइंटिस्ट का बहुत ही बड़ा जॉब अपॉर्चुनिटी भी बढ़ रहा है।

Table of Contents

डेटा साइंटिस्ट का भविष्य क्या है?

Future of Data Scientist इस बढ़ते हुए इंटरनेट की दुनिया मेदिन प्रतिदिन डाटा साइंटिस्ट की मांग और सैलरी में काफी तेजी से इजाफा हो रहा है। तो दोस्तों अगर आप भी बनना चाहते हैं एक सफल डाटा साइंटिस्ट तो आज के इस पोस्ट में हम आपको डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए वह सभी जानकारी देंगे जिससे कि आप एक सफल Professional Data Scientist आप बन सकते हैं।

आप भारत से लेकर विदेशों की कंपनी में भी अच्छी सैलरी पर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, आपको हम यह भी बताएंगे कि कौन से यूनिवर्सिटी या Online Course से डेटा साइंटिस्ट की पढ़ाई करें

डेटा साइंटिस्ट ऑनलाइन कोर्स कैसे लें, Data Scientist free BSC Course in Hindi और साथ ही साथ यह भी आपको बताएंगे। कि कुछ ऐसे Data Scientist Institute से जो आपको बिल्कुल फ्री में डाटा साइंटिस्ट का कोर्स कराते हैं और आपको सही प्लेसमेंट देने के बाद डाटा साइंटिस्ट के फीस लेते हैं। तो आप हो जाइए तैयार एक सफल डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए।

Data Science क्या है? Data Scientist Kaise Bane

What is Data Science (अकड़ा विज्ञान) आसान भाषा में समझे तो, यूज़र्स के द्वारा प्राप्त डेटा का विश्लेषण कर नई जानकारी प्राप्त करना ही डेटा साइंस हैं। Data Science का विश्लेषण करने के लिए विज्ञान के विभिन्न Technology Mathematics, Statistics, Visualisation, Artificial Intelligence, Machine Learning, Tools, और कई अन्य कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है।

Data Science का उपयोग?

Use of Data Science डाटा साइंस का उपयोग कंपनी, नए स्टार्टअप, मेडिकल क्षेत्र, पॉलिटिक्स, संसाधन, क्लाइमेट चेंजिंग, एग्रीकल्चर, डिफेंस, फाइनेंस, टेलीकम्युनिकेशन, एडवरटाइजिंग, इत्यादि क्षेत्रों में आंकड़ों का विश्लेषण कर इन सभी क्षेत्रों के समस्याओं का हल निकाला जाता है।

Data Science के लिए डाटा कैसे कलेक्ट किया जाता है?

डाटा साइंस के विश्लेषण के लिए यूजर्स के द्वारा डाटा फिजिकल रूप से और डिजिटली रूप से दोनों ही प्रकार से कलेक्ट किया जाता है। कभी-कभी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गांव गांव में या शहर शहर में कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वे किया जाता है, की गांव की स्थिति क्या है और किस चीज की मांग है।

ठीक ऐसे ही इंटरनेट पर बड़ी बड़ी कंपनी द्वारा वेबसाइटओं के द्वारा यूजर से उनसे प्रश्न पूछे जाते हैं कि आपको किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और भी कई प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं और मोबाइल नंबर ईमेल आईडी तरह-तरह के डिटेल लिए जाते हैं। यही डाटा कंपनी इसके पास सरकारों के पास खूब सारा इकट्ठा होता है।

जिसे डाटा साइंटिस्ट विश्लेषण करके उन कंपनी या सरकारों के लिए उनके समस्याओं का समाधान निकालती हैं और उनसे नई जानकारी प्राप्त करती है।

Data Scientist किसे कहते है?

Data Science एक अनुशासित प्रक्रिया है, Data scientist roles and responsibilities जिसमे आकड़ो का विश्लेषण विभिन्न Data Scientist के द्वारा किया जाता है, Data scientist अपने Mathematics, Statistics, Computer science, और अन्य Algorithm का एक साथ इस्तेमाल कर डेटा को एनालाइज कर नई जानकारी को प्राप्त करते है, इन्हें हम Data Scientist कहते है, इनका काम आकड़ो का विश्लेषण कर नई जानकारी प्राप्त करना होता है।

Data Scientist कैसे बनें?

अब तक आपने डाटा साइंस के बारे में और डाटा साइंटिस्ट के बारे में अच्छे से समझ लिया होगा की डाटा साइंटिस्ट कैसे विश्लेषण करते हैं और डाटा साइंस काम कैसे करता है।

आइए अब जानते हैं कि डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए हमें क्या करना पड़ेगा? हमें कौन से कोर्स लेने चाहिए? हमें क्या पढ़ना चाहिए? डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए डाटा साइंटिस्ट कोर्स की फीस कितनी होती है? क्या हम डाटा साइंटिस्ट का कोर्स फ्री में कर सकते हैं?

Data Scientist बनने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स:

Data Scientist Kaise Bane in hindi:-

  • आपके पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए किसी भी विषय मे।
  • आपको मैथेमेटिक्स और स्टेटिस्टिक्स का नॉलेज होना चाहिए।
  • अच्छी कम्युनिकेशन स्किल होनी चाहिए।
  • Data Visualization: Tools like Tableau, Power BI, or Matplotlib का ज्ञान।
  • Computer की टेक्निकल नॉलेज।
  • Deep Learning
  • Python, R, Machine Learning Language etc.

अब समझते हैं की डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए।

Read Also: Air Hostess बनने के लिए 100% महत्वपूर्ण टिप्स

डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

What are the eligibility criteria to become a Data Scientist? डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए आपके पास इनमें से किसी एक में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। नीचे हमने तालिका में आपको बैचलर डिग्री के साथ-साथ एडवांस डिग्री की भी जानकारी दी है।

क्योंकि आपको हम एक प्रोफेशनल और एडवांस लेवल का डाटा साइंटिस्ट बनने की बात कर रहे हैं इसके लिए एडवांस लेवल की आपके पास जानकारी भी होनी चाहिए इसलिए बड़ी बड़ी आईटी कंपनियां इन एडवांस लेवल के डाटा साइंटिस्ट को मोटी सैलरी पर प्लेसमेंट देते हैं। क्योंकि एडवांस लेवल की डिग्रियां डाटा साइंटिस्ट के लिए और भी अच्छी मानी जाती है।

Data Science QualificationAdvance Data Science Qualification
• किसी भी सब्जेक्ट में बैचलर डिग्री
• या मैथेमेटिक्स में बैचलर
• या स्टेटिस्टिक्स में बैचलर
• या बिजेनस स्टडीज में बैचलर
• या फाइनेंस में बैचलर
• या कंप्यूटर साइंस में बैचलर
Advance:
• या B.S.c/M.S.c
• या Engineering
• या PHD
• या डॉक्टरी

Data Science Course for Data Scientists with Placement

DSC (Data Science Course) यह कोर्स विभिन्न यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट में पूरे 3-4 साल का कोर्स होता है। जो कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, और बिजनेस एनालिटिक्स डोमैंस के अंतर्गत आता है। इस कोर्स में इनरोल होने के लिए आपको क्लास 12th में साइंस स्ट्रीम से पास होना अनिवार्य है। जिसमें मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री तीनों सब्जेक्ट शामिल हो और यदि आपने कंप्यूटर साइंस एडीशनल सब्जेक्ट के रूप में लिया है, तो वह आपके लिए एक एडवांटेज के रूप में साबित होगा।

इस कोर्स का डिमांड इंडिया के साथ-साथ वर्ल्ड लेवल पर भी काफी ज्यादा है, क्योंकि Tech Companies, Consultancy, Market Research, Energy Sector, Medical में इसकी डिमांड और फ्यूचर जॉब अपॉर्चुनिटी काफी ज्यादा है, एक रिपोर्ट के अनुसार 2025 तक डाटा साइंटिस्ट के जॉब के लिए एक करोड़ से अधिक जॉब होगी। जिसकी टोटल मार्केट वैल्यू 16 बिलियन डॉलर से अधिक होगा।

Data Science Course Syllabus

Data Science Syllabus में इन सभी टॉपिक्स को कवर किया जाता है जिससे कि डाटा साइंटिस्ट बन सके इसमें आपको मशीन लर्निंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, डाटा विजुलाइजेशन, पाइथन प्रोग्रामिंग, R लैंग्वेज पढ़ाई जाती है. और तरह-तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर एल्गोरिदम कैसे काम करता है यह सभी चीजें कवर की जाती हैं.

  • Machine Learning
  • Cloud Computing
  • Data Visualization
  • Python and R Programming language
  • Statistics
  • Deep Learning
  • Tools and Algorithms
  • Operating System

Top Best Institutes in India for Data Science (OFF-LINE)

डाटा साइंस कोर्स के लिए हम आपको भारत में मौजूद बेस्ट यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट जो डाटा साइंटिस्ट के कोर्स करने के लिए इससे बेहतर ऑप्शन कोई नहीं हो सकता जो कि ऑफलाइन है ऑनलाइन कोर्सेज इसके ऑप्शनल कोर्स होते है। (No Need Any Technical Knowledge)

  • Indian Institute of Technology (IIT), Bombay
  • Indian Institute of Technology (IIT), Delhi
  • Indian Institute of Technology (IIT), Kharagpur
  • Indian Institute of Technology (IIT), Madras
  • Indian Institute of Technology (IIT), Kanpur
  • Indian Institute of Technology (IIT), Guwahati
  • Indian Institute of Technology (IIT), Roorkee
  • Indian Statistical Institute (ISI), Kolkata
  • Indian School of Business (ISB), Hyderabad
  • International Institute of Information Technology (IIT), Hyderabad
  • International Institute of Information Technology (IIT), Bangalore
  • International Institute of Information Technology (IIT), Delhi
  • Xavier School of Management (XLRI), Jamshedpur
  • Symbiosis Institute of Business Management, Pune
  • Department of Management Studies, Indian Institute of Technology (IIT), Delhi

1. Indian Institute of Technology (IIT), Bombay

Study FeesTotal Fees ₹68800 (3 Years) 
Rank #Ranked 401/801 by Times Higher Education Science Ranks
Highest Salary₹40,00,000
Average Salary₹22,70,000

2. Indian Institute of Technology (IIT), Delhi

Study FeesTotal Fees 1,25,000 – 1,75,000 (3 Years) 
Rank #Ranked 174
Highest Salary₹600,000
Average Salary₹10,00,000

3. Indian Institute of Technology (IIT), Kharagpur

Study FeesTotal Fees ₹2.24 Lakhs (3 Years) 
Rank #Ranked 4/10
Highest Salary₹600,000
Average Salary₹900,000

4. Indian Institute of Technology (IIT), Madras

Study FeesTotal Fees 2.25 lakhs (3 Years)$11,000 for international students
Rank #Ranked 167/2677 by Times Higher Education Science Ranks
Highest Salary₹800,000
Average Salary₹15,00,000

5. Indian Institute of Technology (IIT), Kanpur

Study FeesTotal Fees ₹2.29 Lakhs (3 Years) 
Rank #4 by NIRF for the year 2023
Highest Salary₹13,12,953
Average Salary₹11,88,986

6. Indian Institute of Technology (IIT), Guwahati

Study FeesTotal Fees ₹2.5-8.00 Lakh (4 Years)
Rank #7 by NIRF for the year 2022
Highest Salary₹40,00,000
Average Salary₹22,70,000

7. Indian Institute of Technology (IIT), Roorkee

Study FeesTotal Fees ₹2.5-8.00 Lakh (4 Years)
Rank #6 by NIRF for the year 2022
Highest Salary₹40,00,000
Average Salary₹22,70,000

8. Indian Statistical Institute (ISI), Kolkata

Study FeesTotal Fees ₹2.5-5 lakh (3 Years) 
Rank  #101-150 in QS WUR Ranking By Subject 2023
Highest Salary₹50,00,000
Average Salary₹17,70,000

9. Indian School of Business (ISB), Hyderabad

Study FeesTotal Fees ₹12 lakhs (3 Years) 
Rank  #401/450 in QS WUR Ranking By Subject 2023
Highest Salary₹ 74,00,000
Average Salary₹ 32,00000

10. International Institute of Information Technology (IIT), Hyderabad

Study FeesTotal Fees ₹68800 (3 Years) 
Rank #451-500 in QS WUR Ranking 2023
Highest Salary₹40,00,000
Average Salary₹22,70,000

11. International Institute of Information Technology (IIT), Bangalore

Study FeesTotal Fees (Full Course) 
* Executive Post Graduate Programme in Data Science
INR 2,99,000
* Advanced Certificate Programme in Data Science
INR 99,000
* Advanced Programme in Data Science
INR 2,60,000
* Online Post Graduate Diploma in Data Science
INR 2,25,000
Rank 81st /300 colleges in India by NIRF
Highest Salary₹56,00,000
Average Salary₹54,00,000

12. International Institute of Information Technology (IIT), Delhi

Study FeesTotal Fees ₹1.62 Lakhs – ₹4.62 Lakhs (3 Years) 
Rank 69 as per the NIRF ranking for 2022
Highest Salary₹23,00,000
Average Salary₹15,70,000

13. Xavier School of Management (XLRI), Jamshedpur

Study FeesTotal Fees ₹65800 (7 Month, Online) 
Rank  XLRI was ranked No. 4
Highest Salary₹22,00,000
Average Salary₹20,70,000

14. Symbiosis Institute of Business Management, Pune

Study FeesTotal Fees ₹3.24 Lakh (2 Years) 
Rank 17th rank in NIRF Ranking 2023
Highest Salary₹22,00,000
Average Salary₹17,70,000

15. Department of Management Studies, Indian Institute of Technology (IIT), Delhi

Study FeesTotal Fees ₹2.5 lakhs’ (3 Years) 
Rank IIT Delhi ranked 4th In India QS World University NIRF Ranking 2022
Highest Salary₹49,00,000
Average Salary₹17,70,000

इस अभी इंस्टिट्यूट में डाटा साइंस कोर्स के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा या फिर मेरिट बेस पर आपका एडमिशन होगा जिसमें आपके बैचलर डिग्री की रिजल्ट बेस पर एडमिशन होगा।

Read Also: सरकारी टीचर की तैयारी कैसे करें

Top Best Online Course for Data Science in India

Best Online Course in India for Data Science:

दिए गए तालिका में यह इंडिया में बेस्ट ऑनलाइन डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए कोर्स है, जिसमें आप ऑनलाइन घर बैठे डाटा साइंस का फुल स्टैक कोर्स Data Science Professional Certificate कर सकते हैं। इसमें आपको एक सफल डाटा साइंटिस्ट इन उसके द्वारा बनाया जाएगा यह ऑनलाइन कोर्स बेचने वाली सभी कंपनियां यह दावा करती हैं, कि आपको 100% डाटा साइंटिस्ट कोर्स करने के बाद प्लेसमेंट दिया जाएगा। डाटा साइंस ऑनलाइन कोर्स 6 Month to 1 Year तक की हो सकती है, अलग-अलग डाटा साइंटिस्ट अलग-अलग ड्यूरेशन जिनके ऑफिशियल वेबसाइट पर आप जाकर देख सकते हैं।

DetailsDetailesSalary After Placement Course Fees
UpGradData Science program in collaboration with IIIT Bangalore.₹8-15 LPAFees: ₹3-5 Lakhs
AlmaBetterFull Stack Data Science With Placement Guarantee Of 5+ LPA₹5+ LPAFees: ₹29,999+Pay only after you get a job
LearnbayComplete Data Science₹5-8 LPAFees: ₹60,000
udmeyComplete Data Science Training: Mathematics, Statistics, Python, Advanced Statistics in Python, Machine & Deep Learning₹1.5 Lakhs per year for fresherFees: ₹3199
Jigsaw AcademyData Science and Machine Learning courses.₹6-12 LPAFees: ₹1-2 Lakhs
SimplilearnData science programs, including a Post Graduate Program in Data Science.₹5-10 LPAFees: ₹1-3 Lakhs
Great LearningData Science and Business Analytics course in collaboration with the University of Texas.₹6-12 LPAFees: ₹3-6 Lakhs
AnalytixLabsClassroom and online training in data science.₹4-9 LPAFees: ₹70,000-2 Lakhs
EdurekaData Science Certification Training program with instructor-led online training.₹4-9 LPAFees: ₹30,000-1 Lakh
IMS ProschoolData Science course with hands-on experience through projects.₹4-8 LPAFees: ₹50,000-2 Lakhs
Ivy Professional SchoolData Science program that covers statistical analysis, machine learning, and more.₹4-8 LPAFees: ₹1-2 Lakhs
DataCampInteractive data science courses.VariesFees: ₹2,500-15,000/month
CourseraData science courses from top universities and institutions.VariesFees: Varies

Free Data Science Course in India

यह सभी कोर्सेज बिल्कुल फ्री है, इन कोर्स के लिए किसी भी प्रकार से आप से पैसे नहीं लिए जाएंगे जो केंद्र सरकार के द्वारा इस कोर्स को इंडिया के बेस्ट यूनिवर्सिटीज एंड इंस्टिट्यूट के द्वारा पढ़ाई जाएगी इसमें आपको इन सभी कोर्स को इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर पढ़ाएंगे। और आपको एक सफल डाटा साइंटिस्ट बनाएंगे यह कोर्स बिल्कुल फ्री है, Indian Government ने इसी साल Swayam नाम का एक साइंस एंड एजुकेशन पोर्टल को जारी किया इसमें आपको सैकड़ों ऐसे फ्री कोर्स मिलेंगे जिनमें से हम आपके लिए यहां पर लेकर आए हैं। Data Science के लिए फ्री हो जिसमें आप 100% फ्री में इनरोल कर सकते हैं।

CoursesCheck DetailsJoin Link
Data Science For EngineersCheck NowJoin Now
Data Structure And Algorithms Using JavaCheck NowJoin Now
Data Analysis & Decision Making – IIICheck NowJoin Now
Data Base Management SystemCheck NowJoin Now

Data Scientist Recruitment

DATA Scientist Vacancy in india, Canada, UK, US, Astreliya, France, Dubai, डाटा साइंटिस्ट की बहुत ही बड़ी अपॉर्चुनिटी इंडिया में भी है और दूसरे देशों में भी है और यह भर्तियां हमेशा अमेजॉन फ्लिपकार्ट ईवे और हजारों ऐसी कंपनी है जो हमेशा Data Scientist Jobs के लिए वैकेंसी जारी करते रहते हैं।

मौजूदा समय में इन सभी टिक कंपनियों के लिए डाटा साइंटिस्ट की जरूरत है जिस कंपनी में आप अप्लाई करना चाहते हैं उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं अपनी प्रोफाइल बनाएं और उन्हें अपना रिज्यूम सेंड करें। जिससे आपको वह कनेक्ट करेंगे उसके बाद आपकी जॉब पक्की।

Data Scientist की कितनी सैलरी होती है?

डाटा साइंटिस्ट सैलेरी कैंडिडेट की नॉलेज बेस पर तय की जाती है इंडिया में डाटा साइंटिस्ट सैलेरी 500000 से 5000000 प्रतिवर्ष होती है वही डाटा साइंटिस्ट सैलेरी विदेशों में 1500000 से एक करोड़ से ऊपर भी प्रतिवर्ष होता है। डाटा साइंटिस्ट सैलेरी उनके एजुकेशन क्वालिफिकेशन एक्सपीरियंस और वह किस कंपनी में काम किए हैं उन्होंने कितने प्रोजेक्ट पर काम किए हैं और उनका परफारमेंस कैसा था पिछले रिकॉर्ड कर देख कर उनकी सैलरी तय की जाती है।

Conclusion:-

Dear Learner हमने इस पोस्ट में आपके लिए डाटा साइंटिस्ट कैसे बने इसके बारे में बेसिक लेवल से लेकर एडवांस लेवल तक की जानकारी दिया है, जिसकी मदद से आप अब फाइनली एक डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए अपने कोर्स को स्टार्ट कर सकते हैं। यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का डाटा साइंस या डाटा साइंटिस्ट के स्टडी मैटेरियल से रिलेटेड कोई भी डाउट हो तो आप हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं। और अपने दोस्तों के साथ डाटा साइंटिस्ट कैसे बने इस पोस्ट को जरुर शेयर करें। धन्यवाद!

डाटा साइंस से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या BA पास Data Science का कोर्स कर सकते है?

जी हा, यदि अपने BA में मैथेमेटिक्स से किया है, तो आप डेटा साइंस का कोर्स कर सकते है।

Data Science का कोर्स कितने दिन का होता है?

Data Science का बेसिकली ऑफ़लाइन 3 से 4 साल तक का होता है, लेकिन आप 6 महीने से 1 साल में भी ऑनलाइन कोर्स कर सकते है।

Amazon में Data Scientist की सैलरी कितनी होती है?

अगर बात करे Amazon में India में data साइंटिस्ट की सैलरी 40 लाख तक सलाना होती है। इससे अधिक भी हो सकती है।

Data Scientist Interview में कैसे प्रश्न पूछें जाते है?

Data Scientist के जॉब्स के Interview में Data Science ke Syllabus से जुड़े सवाल पूछें जाते है, और कभी-कभी प्रोजेक्ट के बारे में बेसिक सवाल।

क्या डाटा साइंस का कोर्स फ्री में किया जा सकता है

डाटा साइंस का कोर्स केंद्र सरकार के द्वारा Swayam पोर्टल पर फ्री में कोर्स उपलब्ध है जिसमें ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाली सभी उम्मीदवार इन कोर्स मे जॉइन कर सकते हैं

क्या डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए कोडिंग आनी जरूरी है?

बिल्कुल नहीं डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोडिंग की नॉलेज होना अनिवार्य नहीं है जब आप इस कोर्स में इनरोल करेंगे तब आपको पाइथन मशीन लर्निंग डीप लर्निंग और अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में सीखना होता है आपको पहले से किसी भी कोडिंग की नॉलेज होनी आवश्यक नहीं है।

डाटा साइंस के कोर्स के लिए ऑफलाइन कोर्स सही है या ऑनलाइन कोशिश यही है?

डाटा साइंस के कोर्स के लिए सबसे बेस्ट ऑफलाइन कोर्स माना जाता है जो यूनिवर्सिटीज और इंस्टिट्यूट के द्वारा 3 से 4 साल में कोर्स को कंप्लीट किया जाता है। वही डाटा साइंस का ऑनलाइन कोर्स सिर्फ 6 महीने से 1 साल तक का होता है जिसमें आपको ऑफलाइन की तरह डीप नॉलेज नहीं मिल पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *