Government Teacher Kaise Bane: सरकारी टीचर की तैयारी करना चाहते हैं, Government Teacher Banne ke liye kya kare तो आपको सबसे पहले यह समझना होगा कि आप किस लेवल के टीचर बनना चाहते है। क्योंकि टीचर मुख्यतः तीन केटेगरी के होते है।
- Primary Teacher: कक्षा 1 से 5 तक के लिए
- TGT Teacher: कक्षा 6 से 10 तक के लिए
- PGT Teacher: कक्षा 11 से 12 तक के लिए
इनमे से आप कौन टीचर बनना चाहते है? पहले ये चयन करें तब आईये जानते है, सरकारी टीचर की तैयारी कैसे करें? सरकारी टीचर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? सरकारी टीचर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए? Sarkari Teacher Kaise Bane step by step? पूरी जानकारी।
Government Teacher Kaise Bane
गवर्नमेंट टीचर की तैयारी करने के लिए आप किसी भी विषय से कक्षा 12वीं की परीक्षा 45% अंकों के साथ पास हो। इसके बाद आप सरकारी अध्यापक की नौकरी के लिए तैयारी करने के आगे क्या प्रोसेस शुरू कर सकते हैं।
सरकारी टीचर कैसे बने सभी महत्वपूर्ण टिप्स:
- कक्षा 12वीं की परीक्षा 45% अंकों के साथ पास हो
- पहले चयन करें आप प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं या ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर या पोस्ट ग्रेजुएट टीचर बनना चाहते हैं
- जो भी टीचर बनना चाहते हैं उसके सिलेबस को समझे परीक्षा पैटर्न को समझें और फिर तैयारी करने के रास्ते पर आगे बढ़े।
- सरकारी टीचर्स की तैयारी करते समय फोकस बनाए रखें और मॉक टेस्ट देते रहें
- जितना हो सके उतना प्रीवियस क्वेश्चन पेपर को हल करते रहें।
- सरकारी टीचर्स बनने के लिए आप कोई भी ऑनलाइन कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं जिसकी फीस भी काफी कम होती है जहां से आपको मोटिवेशन भी मिलता रहेगा और अच्छी नॉलेज भी।
गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
प्राइमरी टीचर बनने के लिए योग्यता (PRT)
- किसी भी विषय से कक्षा 12वीं में 45% अंकों के साथ पास हो।
- 4 साल के B.Ed या D. El.Ed या BTC
TGT टीचर बनने के लिए योग्यता
- किसी भी विषय से ग्रेजुएशन में 50% अंकों के साथ पास हो।
- 2 साल का B.Ed या D.El.Ed या BTC
PGT टीचर बनने के लिए योग्यता
- किसी भी विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन में 55% अंकों के साथ पास हो।
- 1 साल का B.Ed या D.El.Ed या BTC
सरकारी टीचर बनने के लिए यह डिग्रियां प्राप्त कर लेने के बाद B.ed Karane ke bad sarkari Teacher kaise bane? आपको टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट सबसे पहले देना होगा जो नीचे कुछ इस प्रकार से हैं।
1. टीचर की योग्यता प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) देना होता है।
2. टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट दो प्रकार से आयोजित की जाती है जिसमें एक केंद्र सरकार की तरफ से (CTET) और एक राज्य सरकार की तरफ से (TET)।
3. यदि आप केंद्र सरकार के टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) में भाग लेते हैं तो आप केंद्रीय शिक्षक बनने के पात्र होंगे।
इनमें से किसी भी एक परीक्षा को पास कर लेने के बाद आप टीचर बनने के लिए योग्य माने जाएंगे और आप इसके बाद प्राइमरी टीचर ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए एग्जाम दे सकते हैं। बिना टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) पास किए हुए आप किसी भी प्रकार के टीचर की परीक्षा नहीं दे सकते हैं इसलिए गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की एक अहम भूमिका है जो साल 2011 से यह नियम लागू किया गया है।
Note: टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का परीक्षा आप B.ed करने के दौरान ही दे सकते हैं। इसके बाद आप (STET) Super TET की परीक्षा पास कर डायरेक्ट टीचर की जॉब ज्वाइन कर सकते हैं।
Government Teacher Salary
This is the Salary of Government Teacher?
Primary Teacher Salary (PRT):- ₹35400-112400 INR
Trained Graduate Teacher Salary (TGT):- ₹44900-142400 INR
Postgraduate Teacher Salary (PGT):- ₹47600-151100 INR
Teacher Age limit
टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम उम्र 38 साल होना चाहिए उम्र में कुछ छोड़ दे मिलेगा जो सरकार के नियमानुसार 5 वर्ष का उम्र में छूट दिया जाएगा।
Minimum Age Limit | 18 Years |
Maximum Age Limit | 38 Years |
Also Read: Mobile Se Biodata Kaise Banaye?
Government Teacher Ki Taiyari Kaise Kare Hindi
आपने गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए और गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए आपको क्या करना पड़ता है गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए कौन-कौन से परीक्षा देने पड़ते हैं।
गवर्नमेंट टीचर के लिए योग्यता क्या होती है, इन सभी पॉइंट्स को अपने अब समझ लिया होगा अब लिए समझते हैं कि गवर्नमेंट टीचर्स की तैयारी कैसे करें, जिससे कि आप एक दो बार के प्रयास में ही सफल हो जाएं।
- सबसे पहले अपने लक्ष्य को निर्धारित करें।
- जो भी आवश्यक एजुकेशन एलिजिबिलिटी है उसको पूरा करें।
- किसी भी ऑनलाइन कोर्स को ज्वाइन करें जो आपको एक सही मेंटरशिप दे सके या आप ऑफलाइन भी कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं।
- जितना हो सके उतना मॉक टेस्ट देते रहें।
- प्रीवियस क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करें।
- सबसे इंपॉर्टेंट जी भी सब्जेक्ट में आपकी रुचि है, उसी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन करें।
- आपको किस विभाग का टीचर बनना है इसको तय करें प्राइमरी टीचर बनना है ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर बनना है या पोस्ट ग्रेजुएट टीचर बनना है इस मकसद से आप तैयारी करें।
- ध्यान रखें अपने लिए एक ऑनलाइन कोर्स टीचर बनने के लिए फ्री या पेड़ जॉइन जरूर करके रखें।
- जिससे आपको मोटिवेशन और मेंटरशिप अच्छे से मिलता रहेगा और आपको फ्यूचर के गाइड्स भी मिलते रहेंगे।
- टीचर बनने की एक थोड़ी लंबी प्रक्रिया भी हो जाती है कभी भर्ती न निकलने की वजह से तो कभी तैयारी करने में इसलिए हमेशा मोटिवेटेड रहे और अपने लक्ष्य को केंद्रित रखें।
गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए फॉर्म कैसे भरें
- टीचर की वैकेंसी निकलते ही आप अपनी मोबाइल फोन में स्टेट गवर्नमेंट या सेंट्रल गवर्नमेंट की वेबसाइट खोलें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें रजिस्ट्रेशन करने पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा उससे लॉगिन करें।
- इसके बाद टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए अप्लाई करें।
Conclusion: सरकारी टीचर बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है इन सभी पॉइंट्स को हमने इस आर्टिकल में कर किया है।
हमने इस लेख में आपको सरकारी अध्यापक बनने के लिए उन सभी युक्त को विस्तार पूर्वक बताया है की आपको एक सरकारी टीचर बनने के लिए कौन से कोर्स करने चाहिए और किस प्रकार की परीक्षाएं होती हैं और अंततः एक सरकारी टीचर कैसे बन सकते हैं। अगर आपके कोई भी डाउट हो तो आप हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं।
Frequently Asked Questions:
सरकारी टीचर्स की सैलरी कितनी होती है?
एक प्राइमरी टीचर की सैलरी 35000 से ₹40000 और हायर सेकेंडरी स्कूल के सरकारी टीचर की सैलरी मंथली 60,000 से 1.5 लाख रुपए तक की होती है?
Government Teacher Kaise Bane?
गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए सबसे पहले इसकी एजुकेशन क्वालीफिकेशन कंप्लीट करनी होती है, उसके बाद टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट देना होता है। उसके बाद टीचर्स के रिक्वायरमेंट वैकेंसी में एग्जाम देकर पास होने के बाद आप टीचर्स की जॉब ज्वाइन कर सकते हैं।
12th के बाद गवर्नमेंट टीचर की तैयारी कैसे?
12th पास कर लेने के बाद आप B.Ed कर सकते हैं या ग्रेजुएशन करने के बाद भी ऐड कर सकते हैं या बीटीसी कर सकते हैं इसके बाद आप टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में शामिल होकर टीचर की पात्रता प्राप्त कर सकते हैं।
Government teacher banne ke liye kaunsa subject lena chahiye?
गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए किसी भी विषय से 12वीं कक्षा पास कर सकते हैं और आगे की भी एजुकेशन में किसी भी विषय से ग्रेजुएशन कर सकते हैं। B.Ed कर सकते हैं बीटीसी कर सकते हैं। इसमें किसी भी सब्जेक्ट में कोई पाबंदी नहीं है गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए आप किसी भी सब्जेक्ट को ले सकते हैं।
ग्रेजुएशन के बाद गवर्नमेंट टीचर कैसे बने?
ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लेने के बाद आप B.ed कर सकते हैं या BTC कर सकते हैं या डीएलएड कर सकते हैं इसके बाद आप गवर्नमेंट जॉब की परीक्षा दे सकते है।