LIC Agent Kaise Bane: यदि आप भी हैं कक्षा 10वीं पास या 12वीं पास या ग्रेजुएशन पास और आप चाहते हैं एलआईसी का एजेंट बनकर घर बैठे काम करके मोटा पैसा कमाना LIC (Life Insurance Corporation) में अपना करियर सेट करना चाहते है, जिसमे आप महीने का 40 हज़ार से 80 हज़ार तक या इससे भी अधिक कमाई कर सकते है।

तो चलिए जानते है, एलआईसी (LIC) एजेंट कैसे बनें | LIC एजेंट बनने के लिए योग्यता | LIC एजेंट की सैलरी इत्यादि, के बारे में हम आपको इस लेख में बताएंगे। जिसकी मदद से आप आसानी से एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम में आप एजेंट बनकर महीने का ₹40000 से लेकर ₹80000 तक कमाई कर सकते हैं। “How to Became a LIC Agent in Hindi

LIC एजेंट कैसे बनें इसके लिए महत्वपूर्ण टिप्स

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10वी पास हो।
  • आप एक भारतीय नगरिक हो।
  • आपको हिंदी और अपनी क्षेत्रीय भाषा (Local Language) आता हो।
  • English पढ़ना आता हो।
  • किसी- किसी राज्यो में 12वी पास की मांग की जाती है।
  • आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आपके पास सभी आवश्यक डोकुमेंट हो, जैसे: आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक इत्यादि।

LIC agent kaise bane and kam hota hai

दोस्तों आपको पता होगा की आपके नजदीकी या आपके घर में किसी ना किसी का लाइफ इंश्योरेंस हुआ होगा जो किसी ने किसी एक एलआईसी एजेंट या अन्य इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा कोई एजेंट उस लाइफ इंश्योरेंस को किया होगा। एलआईसी एजेंट का काम होता है ग्राहक को अच्छे से इंश्योरेंस के बारे में समझाना उसके फायदे बताना और उसको अंततः कन्वेंस करके पॉलिसी बेचना जिससे एजेंट को मोटा कमीशन प्राप्त होता है।

LIC एजेंट के द्वारा जितना ज़्यादा Policies बेचा जाएगा एजेंट उतना ही फ़ायदा कमाएगा यानी कमीशन बढ़ता जाएगा। और अगर अपने लगातार 5 से 6 साल तक अच्छे से पॉलिसी बेच दिया तो आपकी मंथली इनकम ₹100,000 भी हो सकती है।

LIC agent Education Qualification

एलआईसी एजेंट बनने के लिए आप की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10 वीं पास होना अनिवार्य है किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से किसी किसी राज्य में 12वीं पास की भी मांग की जाती है।

LIC Agent बनने की प्रक्रिया

LIC एजेंट बनने के लिए आप सबसे पहले आवेदन करें।

एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपको सबसे पहले आवेदन करना होगा इसकी पूरी प्रक्रिया हम नीचे आपको बताएंगे और इंपॉर्टेंट लिंक भी देंगे जिसकी मदद से आप एलआईसी एजेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं पहले यहां समझते हैं हमें किन किन प्रक्रियाओं से गुजरना होगा।

LIC Agent Training (प्रक्षिक्षण)

आवेदन की प्रक्रिया पूरा हो जाने के बाद आपको एलआईसी की तरफ से प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा जिसमें आपको एक एजेंट के रूप में काम करने से पहले एलआईसी के द्वारा आयोजित प्रशिक्षण का पूरा करना होगा इस प्रशिक्षण में आपको विभिन्न नीतियों, योजनाओं, और एलआईसी के अलग-अलग उत्पादों के बारे में आपको गहन जानकारी दी जाएगी जो एलआईसी के तरफ से प्रदान की जाती है।

Online Application for LIC Agent License

एलआईसी के द्वारा एजेंट बनने के लिए प्रशिक्षण की प्रक्रिया पूरा हो जाने के बाद अब आपको एलआईसी एजेंट के लाइसेंस प्राप्त करने की जरूरत है जिसकी मदद से आप पॉलिसीज को बेचेंगे। आपको अपनी नजदीकी एलआईसी ब्रांच में जाना होगा और वहां से आपको प्रशासनिक कार्यवाही के द्वारा दिए गए आवश्यक कागजात कुछ जमा करने होंगे जिसमें आपकी उम्र शैक्षणिक योग्यता सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र पैन कार्ड आधार कार्ड बैंक पासबुक और अन्य आवश्यक दस्तावेज शामिल होंगे

LIC Agent License Exam or Interview

लाइसेंस के लिए आवेदन कर देने के बाद सारे डॉक्यूमेंट क्यों वेरीफाई हो जाने के बाद आपको लाइसेंस प्राप्ति के लिए एक छोटी सी परीक्षा या फिर एक इंटरव्यू देना होगा यदि आप इस इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो आपको एलआईसी एजेंट का लाइसेंस प्राप्त होगा जिसकी मदद से आप एलआईसी की पॉलिसी बेच सकते हैं।

LIC एजेंट पॉलिसी को कैसे बेचेंगे

एलआईसी एजेंट बन जाने के बाद भी एक सबसे जटिल प्रक्रिया होती है कि एजेंट अपने पॉलिसी को मार्केट में कैसे बेचेंगे।

एलआईसी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन कंपनी अपने एजेंटों के इस परेशानी को शुरुआती दौर में खूब अच्छे से समझती है इसलिए एलआईसी कंपनी ने डेवलपमेंट ऑफिसर को रखें जो आपको मार्केट में या अपने लोकल क्षेत्रों में काम कैसे करना है वह आपको खूब भलीभांति से समझाएंगे आपको पॉलिसी बेचने में किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वह भी आपको बखूबी बताया जाएगा और उसका समाधान भी बताया जाएगा जिसे आप भविष्य में एलआईसी के पॉलिसीज को अच्छे से बेच सकें और मोटा कमीशन कमा सकें।

LIC Agent Commission chart

LIC Agent commission rates for 1st Year:

Insurance PlansCommission %
Money Back plan20%
New Endowment plan25%
Term Plan25%
Pension Plan2%
Child Plans25%
Health Insurance Plan25%

LIC Agent Commission Calculate for reference 1st Year Chart

यदि आप LIC Agent बनकर पॉलिसी बेचते है तो आप एक साल में कितना कमाएंगे यह हम आपको नीचे बतायेगें जिसको आप आसानी से समझ सकेंगें की, यदि आप महीने में 2 पॉलिसी बेचेंगे तो कितने कमीशन आप कमा सकते है, और अगर इससे ज्यादा बेचते है तो आप कितना कमा सकते है?

If you sell Per MonthPremium/MonthTotal Per YearCommission%
First Year
2 Policies₹2000/Month24 Policies₹2,01,600/-
4 Policies₹2000/Month48 Policies₹4,03,200/-
6 Policies₹2000/Month72 Policies₹6,04,800/-
8 Policies₹2000/Month96 Policies₹8,06,400/-
10 Policies₹2000/Month120 Policies₹10,08,000/-

How to apply for LIC Agent recruitment

दोस्तों अब आईये इस पोस्ट के अंत मे जानते है LIC एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? और आवेदन की क्या प्रक्रिया है। आप यहाँ आसानी से आवेदन कर सकते है। How to became LIC agent in Hindi,

  • आपको यहाँ नीचे कुछ इम्पोर्टेन्ट लिंक दिया गया है।
  • आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • आप किसी भी एक लिंक पर क्लिक कर के आवेदन कर सकते है।
  • आपको पहले आवेदन में बेसिक डिटेल्स भरना होगा।
  • इसके बाद आपको LIC के तरफ से आपको LIC के नजदीकी सेंटर पर बुलाया जाएगा और आपको ट्रेनिंग दी जाएगी ट्रेनिंग पूरा होने के बाद।
  • आपको दुबारा LIC AGENT License के लिए आवेदन करना पड़ेगा जो LIC के ऑफिस पर पूरा किया जाएगा।
  • फिर आपको परीक्षा देने पड़ेगा।
  • परीक्षा पास हिने के बाद आपकी LIC एजेंट के रूप में नियुक्ति की जाएगी और लाइसेंस प्राप्त आपको हो जाएगा।
  • अब आप LIC के पॉलिसी को बेच सकते है।

Read Also: लड़कियां आर्मी की तैयारी कैसे करें

Read Also: जज की तैयारी कैसेके करें?

Read Also: Biodata kaise likhe Hindi and English me

Important Links

LIC Agent Online Application Apply Now
Online Application For LIC Agent Recruitment

Conclusion:- हमने एलआईसी एजेंट बनने के पूरे प्रोसेस को अच्छे से यहां पर हमने जाए जिसमें हमने एलआईसी एजेंट कैसे बने एलआईसी एजेंट का कमीशन कितना होता है एलआईसी एजेंट की सैलरी कितनी होती है एलआईसी एजेंट पॉलिसी को कैसे बेचता है एलआईसी एजेंट का लाइसेंस कैसे मिलता है एलआईसी एजेंट की परीक्षा में क्या पूछे जाते हैं एलआईसी एजेंट का इंटरव्यू कैसे होता है एलआईसी एजेंट का ट्रेनिंग कैसे होता है इन सभी पॉइंट को बारीकी से कवर किया है, यदि आपको अभी भी किसी प्रकार की डाउट हो तो आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप पर एडमिन को मैसेज कर सकते हैं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न:

LIC एजेंट बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वी पास।

LIC Agent की मंथली सैलरी कितनी होती है?

सुरुआत में आपको कम से कम 10,000 से 15,000 रुपये की वेतनमान दिया जाएगा LIC के नियमों के अंतर्गत।

LIC एजेंट बनने के लिए क्या-क्या जरूरी है?

आपको 10वी पास होना चाहिये और आपकी उम्र 18 वर्ष हो। हिंदी और इंग्लिश पढ़ने आता हो, पैन कार्ड हो, बैंक में खाता हो।

क्या lIC एजेंट का काम घर बैठे किया जा सकता है?

जी है बिल्कुल आप घर बैठे कर सकते है।

क्या lic का काम फूल टाइम करना पड़ता है?

नहीं आप अपने अनुसार अपने क्षेत्रों में पॉलिसी बेचने का काम काज कर सकते है। और जब चाहे छोड़ भी सकते है।

क्या LIC एजेंट की FIX सैलरी होता है?

विल्कुल भी नहीं आप के काम करने के ऊपर निर्भर करता है। आपकी सैलरी।

क्या LIC एजेंट की सैलरी लिमिटेड है?

नही आप अनलिमिटेड सैलरी पा सकते हैं आप जितना ज्यादा पॉलिसी बेचेंगे आपकी महि के का वेतन बढ़ाता जाएगा। जिसकी कोई सीमा नही है। साथ ही आपको कंपनी के तरफ से प्रमोशन भी मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *