Rich Dad Poor Dad PDF: दोस्तों हर इंसान चाहता है अपनी लाइफ में अमीर बनना लेकिन अमीर वही लोग बनते हैं जिनके पास अमीर बनने की कला होती हैं और इसी कला को सीखाने के लिए दुनिया भर में अनेकों प्रकार के मोटिवेशनल स्पीकर, शिक्षक, और भी अन्य लोग अपनी अलग-अलग कोर्सेज बेचते हैं। लेकिन यदि आप सच में अमीर बनना चाहते हैं और खुद से ही कुछ सीखना चाहते हैं।

तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Robert Kiyosaki के द्वारा लिखी गई बुक रिच डैड पुअर डैड दोस्तों पैसा कमाना और पैसा बचाना साथ ही पैसे का सही इस्तेमाल करना और पैसा कैसे आपके लिए 24 घण्टे काम करता है। Robert Kiyosaki के द्वारा लिखी गई किताब रिच डैड पुअर डैड में सिखाया गया है। आप नीचे दिए गए लिंक की मदत से आसानी से Rich Dad Poor Dad PDF in Hindi Free download कर सकते है।

Rich Dad Poor Dad PDF in Hindi Summary

दोस्तों इस बुक रिच डैड पुअर डैड में जो बातें पैसे की अहमियत को लेकर बताई गई हैं वह हर बच्चे जवान बूढ़े को भी भली बात समझना चाहिए आज हर इंसान चाहे जो भी काम करता हो उसके पीछे का मकसद सिर्फ एक ही है वह अधिक से अधिक पैसे कमा सकें लेकिन पैसा तो हर कोई कमाता है लेकिन पैसे को समझना बचाना और पैसा आपके लिए कैसे काम करता है

यही बात इस बुक रिच डैड पुअर डैड में बताई गई है क्योंकि पैसे के लिए तो हर कोई काम करता है लेकिन पैसा आपके लिए कैसे काम करेगा यह चीजें आप इस बुक समरी रिच डैड पुअर डैड में समझेंगे।

Rich Dad Poor Dad Book Story In Hindi

इस Book में लेखक हमेशा एक बात पर जोर देता है कि इंसान को पैसे के पीछे नहीं भागना चाहिए। बल्कि पैसा कैसे काम करता है इसको समझना चाहिए, जब इंसान ही समझ जाएगा कि पैसा कैसे काम करता है तो पैसा कमाना भी आसान हो जाएगा।

इस बुक में लेखक यह कहता है कि इंसान हमेशा यह सोचता है कि पहले पैसा आये तो वह काम करेंगा और पैसा है कि कहता है, अरे इंसान तू पहले काम तो कर फिर मैं तेरे पास जरूर आऊंगा।

रिच डैड पुअर डैड बुक के लेखन हमेसा इस बात पर भी जोर देता है कि हर इंसान के खर्चे इसके आय के आधे होने चाहिये अन्यथा वह अमीर बनने का सपना छोड़ दे। ऐसे में वह इंसान अमीर बनना तो दूर वह अपने वर्तमान के खर्चे से ही जीवन भर तंग रहेगा ऐसे में उसे पैसों का मैनेजमेंट और खर्चों को संभालने की सख्त जरूरत होती है।

लेखक इस बुक में कहना है कि हर इंसान को अपने जीवन में हो रहे खर्चे को नोट करके रखना चाहिए जिसमें एक तरफ और लिखें कि वह कितने पैसे अपने लायबिलिटीज में खर्च करता है और कितने पैसे अपने फ्यूचर के लिए एसेट में खर्च करता है, और जब आप इस चार्ट को तैयार करेंगे तो आप देख पाएंगे कि आपके अधिकतर पैसे लायबिलिटीज में ही खर्च हुए हैं।

यहां पर लायबिलिटीज का मतलब है कि आपके जीवन में होने वाले भोग विलास में खर्च हुए पैसे और एसेट का मतलब है कि आपने अपने भविष्य के लिए कितने पैसे बचाये या कहि पर इन्वेस्टमेंट कर रखें है।

लेख़क अपनी किताब में यह भी कहता है कि हमें कभी भी पैसों के लिए काम नहीं करना चाहिए बल्कि हम जो काम कर रहे हैं उसे सीखने के लिए उसमें अपने समय को खपाना चाहिए और उस काम के हर बारीकी को अच्छे से समझ कर सीखना चाहिए और जब वह स्किल आपके अंदर आ जाएगी तो अपने आप ही आप पैसे कमाने लगेंगे।

लेखक इस किताब में कहता है कि अगर हर इंसान का आखरी मंजिल खूब पैसा ही कमाना है तो उसे बचपन में ही क्यों ना पैसे कमाने और पैसे बनाने के बारे में सिखाया जाए और तो और उन सभी तरीकों को क्यों न सिखाया जाए जिससे कि हर आदमी आगे चलकर खूब पैसे कमाए इसकी उसके जीवन में कोई परेशानी नहीं आएगी।

Rich dad poor dad

लेखक के कहने का तात्पर्य यह है कि क्यों ना हम स्कूल में बच्चों को शुरू से ही पैसे कमाने के तौर-तरीकों के लिए एक अलग से सब्जेक्ट तैयार करें जिसमें बच्चे को उन सभी तौर-तरीकों के बारे में पता चले कि आगे चलकर पैसे कमा सकें हर इंसान चाहे वह कितना भी पढ़ ले उसकी अंतिम मंजिल यही होती है कि वह अपने जीवन में सुखी रहे और वह सुखी तभी रहेगा उसके पास ढेर सारे पैसे रहेंगे यानी इंसान के जीवन का मकसद यही होता है कि वह आगे चलकर खूब पैसे कमाए और अपने परिवार के लिए पूरा कर सके।

Rich Dad Poor Dad Book Overview

Book NameAuthor
AurthorRobert Kiyosaki
FilePDF
Size10MB
  • Chapter No.1- paise Ko samajhna aur Sambhaalna
  • Chapter No.2- Kash yah Maine pahle padh liya Hota
  • Chapter No.3- paise ko Samjho yah kya hai
  • Chapter No.4- kiski Sune Kisko chune
  • Chapter No.5- Amir log Paise Ke Liye Kam Nahin karte
  • Chapter No.6- jaldi decision Lena Sikho
  • Chapter No.7- dusron ko badalne Se Achcha hai Khud Ko Badal
  • Chapter No.8- Achcha Amir kaun hai
  • Chapter No.9- Mahangai Kyon Aur Kaise Badhati Hai
  • Chapter No.10- balance sheet Sahi to Lijiye retirement ke Maje
  • Chapter No.11- amiron wali Soch
  • Chapter No.12- aapki Soch Nahin taiyari chahie
  • Chapter No.13- samjhe Paise Ki bhasha
  • Chapter No.14- Khud Se Jhooth Nahin bola Ja sakta hai
  • Chapter No.15- Aamdani athnni aur kharche Rupaiya
  • Chapter No.16- Boond Boond se Sagar banaaiye
  • Chapter No.17- networth aur Sahi investment
  • Chapter No.18- kharche hi nahin karna to kamae Kyon
  • Chapter No.19- tax ki history
  • Chapter No.20- yah Khel khelna jaruri hai
  • Chapter No.21- musibaton ko avsar mein badlen
  • Chapter No.22- sikhana Band to tarkki band
  • Chapter No.23- koshish Karne Wale Ki Kabhi Har Nahin Hoti
  • Chapter No.24- the success story
  • Chapter No.25- end Note

दोस्तों इसमें कुल 25 चैप्टर है जिसमे लेखक ने बताया है। इस सभी टॉपिक्स के बारे में। यहाँ हमने नीचे आपके लिए इम्पोर्टेन्ट लींक दिया है जहाँ से आप Rich dad poor dad free PDF download कर सकते है।

Download Links

Rich dad poor dad free PDF download
Rich dad poor dad pdf in Hindi

अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न:

Free rich dad poor dad book pdf in Hindi how to download it?

First, visit on this site and follow the introduction then download the Rich Dad Poor Dad book pdf in Hindi.

Free rich dad poor dad book PDF in Hindi?

Only One here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *