SSC GD Ki Taiyari Kaise Karen: एसएससी जीडी की तैयारी कैसे करें 2023 में, यदि आप इसी सवाल को लेकर इस पोस्ट तक आए हैं। तो आपको यहां पर ऐसी जानकारी मिलेगी जिसके बाद आपको कहीं पर भी भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यदि आपने इस स्ट्रैटेजि को अपना लिया तो फिर आप SSC GD में टॉप करेंगे मैं रिजल्ट लाने की बात नहीं कर रहा हूं, टॉप आप करेंगे।

बस आपको कुछ इन दिए गए नियमों को 8 महीने फॉलो करने हैं

  • SSC GD के Syllabus का गहन अध्ययन करें।
  • सबसे पहले SSC GD के Exam Patterns समझें।
  • नियमित GS की तैयारी करें
  • MOC टेस्ट देते रहें।
  • अपने आप को परखे।
  • नोट बनाये अपने डाउट्स के।
  • समय निर्धारित करें कब क्या पढें।
  • पढ़ने में फ़ोकस बढ़ाये

SSC क्या है? SSC GD Ki Taiyari Kaise Karen

अगर इसे हम सरल भाषा में समझे तो यह एक ऐसी संस्था है जो देश भर के सरकारी संस्थाओं के लिए कर्मचारियों का चयन करता है जिसे हम कर्मचारी चयन आयोग के नाम से जानते हैं। अंग्रेजी में इसे स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कहते हैं स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के कई भाग है जो अलग-अलग योग्यता के अनुसार अलग-अलग परीक्षाएं करवाती है। जैसे:-

SSC All Posts Name एसएससी के द्वारा कराए जाने वाले सभी परीक्षा के नाम

  • SSC CGL (Combined Graduate Level)
  • SSC CHSL (Combined Higher Secondary Level)
  • SSC JE (Junior Engineer)
  • SSC GD (General Duty)
  • SSC CPO (Sub-Inspector in Delhi Police and Central Armed Police Forces Examination)
  • SSC MTS (Multi Tasking (Non-Technical). Staff)
  • SSC Stenographer

तो यहां आपने समझा की एसएससी एग्जामिनेशन में कितने प्रकार की परीक्षाएं होते हैं। अब आपको समझना है कि एसएससी जीडी की तैयारी कैसे करना है और इसके सभी प्रक्रियाएं क्या है। अगर आप इसको बारीकी से समझते हैं तो आप की तैयारी भी बहुत ही बारीकी से होगी जो आपको आपकी परीक्षा में फर्स्ट रैंक लाने से कोई नहीं रोक सकता।

स्मार्ट तरीके से SSC GD की तैयारी करें

आपको जो भी पढ़ना है, उसे सप्ताह में एक बार रिवीजन जरूर करें। आपके जानकारी ले लिए बता दे कोई भी संस्था या कोचिंग सेंटर आपका एग्जाम क्लियर नहीं करा सकता मेहनत तो आपको स्वयं करना पड़ेगा इसलिए आपको जो भी पढ़ना है उसके लास्ट चरण तक पढ़ना है। उसके बाद सब कुछ आपके हाथ में होगा। प्रीवियस पेपर को जितना हो सके उतना सॉल्व करें। और रिवीजन करते रहे। नए चीजो पर ज्यादा ध्यान न दे।

SSC GD Constable Recruitment Syllabus in hindi

  • जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग
  • जर्नल नॉलेज तथा जनरल अवेयरनेस
  • एलिमेंट्री मैथमेटिक्स
  • अंग्रेजी तथा हिंदी

SSC GD के लिए जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग की तैयारी कैसे करें

SSC GD के परीक्षा के लिए जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग की तैयारी आपकी बेहतर होनी चाहिए ताकि आप 20 क्वेश्चन में से 18 से 20 क्वेश्चन तक कर दें इसी में आपको नंबर की पकड़ बनानी है। यदि आप इसमें 15 सोलह करते हैं तो आपका सिलेक्शन होना मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि आज के समय में कंपटीशन काफी ज्यादा है। इसलिए हम कहेंगे कि आप 19 से 20 के करीब क्वेश्चन तो सॉल्व कर लीजिए आपकी तैयारी कुछ इस तरह होनी चाहिए।

इसकी तैयारी की मजबूती आपको सिर्फ और सिर्फ प्रैक्टिस ही बनाई आज इतना ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे रिजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस का उतना ही ज्यादा यह सब्जेक्ट आपका मजबूत होगा।

SSC GD के लिए जर्नल नॉलेज तथा जनरल अवेयरनेस की तैयारी कैसे करें

एसएससी जीडी के लिए जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस की तैयारी एक सबसे जटिल सब्जेक्ट है यह इतना बड़ा सब्जेक्ट है कि आप इसको पूरी तरह से तैयार भी नहीं कर सकते लेकिन हम आपको कहेंगे कि आप इसे पढ़ने के लिए लुसेंट का इस्तेमाल करें और आपको हमारे वेबसाइट पर हर रोज नए जनरल नॉलेज के क्वेश्चन दिए जाते हैं।

जिसको आप डेली बेसिस पर आधे घंटे पढ़ सकते हैं जिससे आपकी जनरल नॉलेज इतनी मजबूत हो जाएगी यदि आप उसको दिल्ली पड़े तो आपको इस परीक्षा में जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस में दूसरी कुछ पढ़ने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

SSC GD के लिए एलिमेंट्री मैथमेटिक्स की तैयारी कैसे करें

SSC GD के लिए मैथमेटिक्स की तैयारी आपको करना बहुत ही आसान है इसमें लगभग दसवीं तक के मैथमेटिक्स के सवाल पूछे जाते हैं। सबसे ज्यादा इसमें क्या करना चाहिए आपको प्रीवियस क्वेश्चन पेपर कुछ सॉल्व करते रहना चाहिए कोशिश करें कि हफ्ते में आप कम से कम 2 प्रीवियस क्वेश्चन को सॉल्व करें।

और देखें कि आप जो सवाल उसमें नहीं लगा पा रहे हैं वह किस तरह का है उसका नोट बनाएं उसके बाद कुछ डाउट से रिलेटेड अपने पकड़ को मजबूत बनाएं और खूब प्रैक्टिस करें इससे आपकी मैथमेटिक्स बिल्कुल मजबूत हो जाएगी और आप 20 क्वेश्चन में से 19 से लेकर 20 क्वेश्चन पूरा कर सकते हैं।

SSC GD के लिए अंग्रेजी तथा हिंदी की तैयारी कैसे करें

एसएससी जीडी के लिए इंग्लिश और हिंदी का तैयारी कैसे करें 2023 में आपको बता दें कि एसएससी जीडी की परीक्षा में किसी एक भाषा के लिए या तो हिंदी या अंग्रेजी चयन करना होता है। तो आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि अंग्रेजी या फिर हिंदी विषय में कुछ बदलता नहीं है पहले की ही चीजें पूछे जाती हैं सेंटेंस के बारे में स्पेलिंग के बारे में वोकवेलरी के बारे में यह सभी चीजें होती हैं।

जिनको आप अच्छे से तैयार कर सकते हैं 2 महीने के अंदर तो आपको इन विषयों पर किसी एक में से यदि आप हिंदी मीडियम से हैं तो हिंदी में तैयार कीजिए यदि इंग्लिश मीडियम के हैं तो आप इंग्लिश की तैयारी कीजिए और आप मॉक टेस्ट अलग-अलग वेबसाइट प्रोवाइड कराती रहती हैं तो आप मॉक टेस्ट जरूर देते रहें इससे आपको सबसे ज्यादा फायदा होगा।

Read Also: Police ki Taiyari kaise kare 100% सफ़लता

SSC GD Constable Syllabus Overview

Name of Organisation Staff Selection Commission (SSC)
Age limit 18 to 27 year

SSC GD Constable Exam Pattern

SSC GD Constable उम्मीदवारों का परीक्षा तीन Stage में शामिल होगा।

  1. Stage l
  2. Stage ll
  3. Stage lll

1.Stage I

यह परीक्षा Online (CBT) परीक्षा होगी। जिसमें बहुविकल्पी प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।

SubjectNo.QMax. No.Time
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग204015 Minutes
जरनल नॉलेज तथा जनरल अवेयरनेस204015 Minutes
एलिमेंट्री मैथमेटिक्स204015 Minutes
अंग्रेजी तथा हिंदी204015 Minutes
Total801601 Hours

2.Stage II

इस परीक्षा में उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट होगा।

Test MaleFemale
Hight170 c.m157 c.m
Chestबिना फुलाए 80 c.m तथा फुलाकर 85 c.mजरूरत नहीं
Race5 km 24 मिनट में1800 मीटर 8 मिनट 30 सेकंड में
Long Jump 14 फुट, तीन बार में10 फुट 3 बार में
High Jump 3 फुट 9 इंच, तीन बार में3 फुट तीन बार में

3. Stage III

  • Medical Tests, etc.

SSC GD Constable Selection Process

  • Written Exam (बहुविकल्पी प्रश्न)
  • Physical Test
  • Medical Test

SSC GD Constable Previous year question paper with answer key

SSC GD Previous year Model Question Paper in Hindi

Download PDFSSC GD Previous Year Question Paper with Answer Key PDF
Download PDFSSC GD Previous Year Model Question Paper with Answer Key PDF
Download PDFSSC GD Previous Year Question Paper with Answer Key PDF 2022
Download PDFSSC GD Previous Year Question Paper with Answer key PDF 2021
Download PDFSSC GD Previous Year Question Paper with Answer Key PDF English
Download PDFSSC GD Previous Year Question Paper with Answer key PDF 2020
Download PDFSSC GD Previous Year Question Paper with Answer Key PDF Reigning
Download PDFSSC GD Previous Year Question Paper with Answer key PDF 2019
Download PDFSSC GD Previous Year Question Paper with Answer Key PDF GK
Download PDFSSC GD Previous Year Question Paper with in Hindi Answer key PDF Hindi
Download PDFSSC GD Constable BHARTI MODEL PAPER NEW 2022 PDF

सारांश:- इस पोस्ट के जरिए हमने कोशिश किया है कि आपको SSC GD की तैयारी करने के लिए कौन-कौन से टिप्स फॉलो करने चाहिए, और SSC GD की तैयारी के लिए परीक्षा का प्रारूप, विषय, टाइम मैनेजमेंट, किताबें, परीक्षाएं कैसे होती हैं, इन सभी छोटी से बड़ी जानकारी तक हमने इस पोस्ट में कवर किया है. यदि आपको अभी भी SSC GD के तैयारी को लेकर कोई डाउट है तो आप हमें टेलीग्राम कर सकते हैं या फिर व्हाट्सएप ग्रुप में फॉलो करके व्हाट्सएप एडमिन को मैसेज कर सकते हैं।

SSC GD की तैयारी को लेकर अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न:

एसएससी जीडी की तैयारी 2023 में कैसे करें

सबसे पहले आप अपने एग्जाम पैटर्न को समझे और सभी विषयों के सिलेबस को समझें उसके बाद दिए गए नियमानुसार आप अपनी तैयारी शुरू कर दो और एक ही साल में आपका सिलेक्शन पक्का हो जाएगा।

SSC GD 2023 की भर्ती कब आने वाली है?

दिसंबर 2023

एसएससी जीडी में एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या है?

10th pass

एसएससी जीडी में एप्लीकेशन फीस कितना लगता है?

₹100

SSC GD 2022 Exam Date?

March 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *