WWE Me Kaise Jaye: डब्ल्यूडब्ल्यूई में कैसे जाएं | wwe fake or real | wwe में कितना पैसा मिलता है? | wwe में जाने के लिए क्या करना पड़ेगा? | व्वे में कैसे जाएं? | WWE Me Kaise Jaye in Hindi | WWE me Jane Ke Upay, wwe me jane ka tarika in hindi की सम्पूर्ण जानकारी सभी WWE के फैंस के लिए आज हम लेकर आएं है, कि आप कैसे wwe के रेसलर बन सकते है। तो हो जाइए तैयार।
WWE Me Kaise Jaye
WWE को ज्वाइन कैसे करें? दोस्तों WWE में जाने के लिए आपका कद काठी कोई मायने नहीं रखता है, और ना ही आपकी कलर। WWE में जाकर नाम पहचान और पैसे खूब कमाना चाहते हैं और डब्ल्यूडब्ल्यूई में यह होता भी है। इसलिए कई सारे लोग डब्ल्यूडब्ल्यूई में जाना चाहते हैं तो इसकी तैयारी कैसे करनी है आइए जानते हैं।
WWE में शामिल होने के लिए आपके अंदर एक जुनून और जज्बा होना चाहिए। और अगर आप एक फुटबॉल खिलाड़ी हैं या एक रेसर है, या एक फौजी हैं, या एक पहलवान है, तो डब्ल्यूडब्ल्यूई में जाना आपके लिए और अच्छा साबित होगा क्योंकि आपके पास पहले से ही कई सारी तकनीकी लड़ाई करने की पता होगी।
WWE में जाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स:
- WWE मे जाने के लिए आपके अंदर एक जुनून और जज्बा होना चाहिए।
- 18 साल उम्र होना चाहिए.
- अगर आप एक फुटबॉल खिलाड़ी हैं तो डब्ल्यूडब्ल्यूई में आप एक अच्छे रेसलर बन सकते हैं।
- अगर आप एक पहलवान हैं तो डब्ल्यूडब्ल्यूई में आप एक अच्छे रेसलर बन सकते हैं।
- अगर आप इनमें से कुछ भी नहीं है लेकिन आपके अंदर वह हिम्मत है वह जज्बा है कि आपको डब्ल्यूडब्ल्यूई में जाना है तो भी आप डब्ल्यूडब्ल्यूई को ज्वाइन कर सकते हैं।
- आपको डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर ट्रेनिंग में ट्रेनिंग को लेना चाहिए।
सबसे पहले आप जिम जॉइन करें
WWE रैसलिंग स्कूल को ज्वाइन करने से पहले आपकी बॉडी अच्छी होनी चाहिए मतलब बनी होनी चाहिए जिसको आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं तो या तो आप जिम जॉइन करें या तो खुद आप बॉडी फिट करें।
आपको थोड़ी बहोत एक्टिंग आनी चाहिए
WWE में आपने देखा होगा कि रेसलर कुछ ना कुछ एक्टिंग दिखाते रहते हैं इसके लिए आपको एक्टिंग क्लासेस को ज्वाइन कर लेना चाहिए या फिर आप घर पर टीवी देख या यूट्यूब वीडियो देखकर प्रैक्टिस कर सीख सकते हैं।
आपको स्टंट आनी चाहिए
डब्ल्यूडब्ल्यूई में जाने के लिए स्टंट भी आनी चाहिए जैसे हाई जंप बैक जंप और भी कई प्रकार के अपने डब्ल्यूडब्ल्यूई में रेसलर स्कोर जंप करते हुए देखा है जिसको आपको सीखने के लिए इन क्लासेस को ज्वाइन कर लेना चाहिए।
बेस्ट WWE रेसलिंग स्कूल
आपको WWE में रेसलिंग स्कूल को जरूर ज्वाइन करना चाहिए जिससे आपको ट्रेनिंग की सारी आईडिया ट्रिक हर चीज सिखाई जाएंगे जिसकी मदद से आप डब्ल्यूडब्ल्यूई में ज्वाइन कर सकते हैं और यदि आप एक भारतीय हैं तो आपके लिए और भी अच्छा है क्योंकि द ग्रेट खली डब्ल्यूडब्ल्यूई के पहले ही रेसलर रह चुके हैं जिनके स्कूल का नाम है CWE जिसको आप ज्वाइन कर सकते हैं और भी भारत में कई ऐसे स्कूल रेसलिंग स्कूल हैं जिनको आप ज्वाइन कर सकते हैं।
हम आपको भारत में मौजूद कुछ WWE के रेसलिंग स्कूल के बारे में जानकारी दीजिए जिसको आप ज्वाइन कर सकते हैं
और यदि आप बाहर कंट्री में रहते हैं तो आप डब्ल्यूडब्ल्यूई परफारमेंस सेंटर को जरूर ज्वाइन करें क्योंकि चाहे आप किसी भी इंस्टिट्यूट में या स्कूल में ट्रेनिंग ले चुके हैं डब्ल्यूडब्ल्यूई आपको परफारमेंस सेंटर में जरूर भेजता है।
डब्ल्यूडब्ल्यूई के इंटरनेशनल रेसलिंग रिंग में पहुंचने से पहले आपके पास 4 साल का रिंग में रेसलिंग का प्रैक्टिस होना चाहिए आपको पता होगा कि भारत की कविता देवी ने सीडब्ल्यूई से ही द ग्रेट खली के द्वारा ट्रेंड की हुई महिला WWE रेसलर है।
WWE Fight क्या है?
डब्ल्यू डब्ल्यू ई मैं जाने से पहले आपको यह समझना होगा कि आखिर यह डब्ल्यूडब्ल्यूई फाइट होता क्यो है? डब्ल्यूडब्ल्यूई फाइट किस तरह होता है? क्या डब्ल्यूडब्ल्यूई फाइट असली होता है? क्या डब्ल्यूडब्ल्यूई में असली लड़ाई होती है? क्या डब्ल्यूडब्ल्यूई में असली में चोट लगते हैं? ऐसे ढेर सारे सवाल जो कि हर डब्ल्यूडब्ल्यूई फैंस के दिमाग में चलता रहता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें जो डब्ल्यूडब्ल्यूई में फाइट की जाती है वह एक स्क्रिप्टेड फाइट होती है यानी यह पहले से तय किया गया होता है कि कौन सा रेसलर जीतेगा और कौन सा रेसलर हारेगा और उसमें फाइट कैसे करनी है कब मुंह से ब्लड निकालना है कब कुर्सी से मारना है कब हथौड़ी से मारना यह सारी चीजें स्क्रिप्टेड होती हैं जिसको देख ऑडियंस को यह लगे कि यह WWE Fight जो हो रही है वह बिल्कुल असली में हो रही है और इस को और भी आकर्षक और मनोरंजक बनाया जा सके।
क्या WWE में असली फाइट होती है?
अब आपका सवाल होगा कि यह तो देखने में बिल्कुल असली लगता है और मुंह से ब्लड भी आ जाता है रेसलर के लेकिन आपके जानकारी के लिए यह भी बता दें कि रेसलर के मुंह से असल में ब्लड नहीं आता वह ब्लड निकलने वाली एक गोली होती है जो सही टाइम पर उस गोली को वह अपने डांस से रेसलर दबा देता है और मुंह से ब्लड आ जाता है।
क्या WWE में असली चोट लगता है?
बहुत सारे चोट ऐसे लगते हैं जो चोट असल में होते हैं लेकिन वह चोट इतना नहीं होता है कि वह नुकसान पहुंचाए हर फाइट के पहले रेसलर की खूब ट्रेनिंग होती है और खूब सारी प्रैक्टिस होती है जिसके बाद यह तय होता है, कि कौन सा रेसलर हारेगा और कौन सा रेसलर जीतेगा और वही स्क्रिप्टेड मैच स्कोर डब्लू डब्लू ई में रेसलर ऑडियंस के सामने प्रदर्शित करते हैं।
ध्यान रखिए डब्ल्यू डब्ल्यू फाइट एक मनोरंजन के लिए गेम बनाया गया है जिसका उद्देश्य नहीं है कि किसी भी जान माल की हानि पहुंचाई जाए इसका उद्देश्य सिर्फ लोगों का मनोरंजन है।
WWE रेसलर की डाइट क्या होनी चाहिए?
डब्ल्यूडब्ल्यूई यदि आप रेसलर बनना चाहते हैं तो आपके डाइट में प्रोटीन वाला वेजिटेबल और नॉन वेजिटेबल फूड होना चाहिए जिससे कि आपके बॉडी को अधिक से अधिक प्रोटीन मिल सके और आपकी स्टैमिना और ज्यादा हो सके जिसकी मदद से आप कम थकेंगे और ज्यादा देर तक रेसलिंग कर सकेंगे इसके लिए आप Wrestling School को ज्वाइन जरूर करें जहां आपको ट्रेनर खुद सारी जानकारी देंगे।
WWE के लिए इंडिया के बेस्ट रेसलिंग स्कूल
भारत में कुछ डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलिंग की तैयारी के लिए बेस्ट स्कूल है जिम ट्रेनर कहीं ना कहीं रेसलिंग बैकग्राउंड से जिसमें नंबर वन पर आता है द ग्रेट खली का ट्रेनिंग सेंटर CWE
Wrestling School | Trainer(s) | Trainer’s Background |
---|---|---|
Creative Professional Wrestling Institute | Great Khali | Former WWE World Heavyweight Champion |
Continental Wrestling Entertainment (CWE) | The Great Khali, Ranjin Singh | Former WWE Superstar, Creative Writer |
All India Pro Wrestling Association (AIPWA) | Mahabali Shera | Impact Wrestling Superstar |
Bengaluru Pro Wrestling (BPW) | Yuvraj Dhesi (Tyson Dux) | Former WWE NXT Superstar |
The Mumbai Wrestling Academy (MWA) | Shailendra Singh (Slam Master Shaun) | Wrestling Trainer, Event Organizer |
Indian Professional Wrestling (IPW) | Siddharth Karani | Wrestling Promoter, Trainer, Commentator |
Pro Wrestling India (PWI) | Rahul Dev (Sunil Joshi) | Actor, Bodybuilder |
Gurjar Akhada Wrestling School | Jitender Kumar | National-level Wrestler |
Conclusion:-
डब्ल्यूडब्ल्यूई में कैसे जाएं इसके लिए हमने पूरे बारीकी से हर एक टॉपिक को कवर किया है जिससे कि आपको आसानी से यह समझ में आ जाए कि आप डब्ल्यूडब्ल्यूई में यदि रेसलर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आप कैसे ज्वाइन करें और डब्लू डब्लू ई में ट्रेनिंग कैसे लें और एडमिशन कैसे लें. मैं आशा करता हूं पोस्ट आप सभी को पसंद आई होगी, यदि आपका कोई भी डाउट है डब्लू डब्लू ई क्यू लेकर तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न:
WWE में कितना पैसा मिलता है?
wwe के हर मैच में अलग-अलग प्राइस को तय किया गया होता है जो मैच कंप्लीट हो जाने के बाद रैसलर्स को दी जाती है। जो लाखों-करोड़ों में होते हैं।
क्या wwe में लड़कियां जा सकती है?
हां डब्ल्यूडब्ल्यूई में लड़कियां भी जा सकती हैं जैसा की आप सभी को पता हो कि द ग्रेट खली के द्वारा ट्रेन की हुई महिला डब्ल्यूडब्ल्यूई फाइटर कविता देवी आज डब्ल्यूडब्ल्यूई की सफल रेसलर है।
WWE के लिए लम्बाई कितनी होनी चाहिए?
डब्ल्यूडब्ल्यूई में जाने के लिए आपको लंबाई की चिंता कोई भी नहीं करनी है ना ही लंबाई चाहिए और ना ही आपकी हैवी मसल्स ये आपको wrestling schoolon Mein Sikha Diya jaega।